एग्जिट पोल के बाद गठबंधन पर अखिलेश को मायावती की पार्टी से लगा झटका

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के मुताबिक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
एग्जिट पोल के बाद गठबंधन पर अखिलेश को मायावती की पार्टी से लगा झटका

अखिलेश यादव, मायावती (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के मुताबिक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि राज्य में गठबंधन करके सरकार बनाने की पहल परिणाम आने से पहले ही शुरू हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से गठबंधन करने के सवाल पर बसपा ने कहा कि वह किसी के साथ गठबंधन करने नहीं जा रही है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव में बहुमत न मिलने पर बसपा के साथ गठबंधन के विचार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बसपा के सूत्रों ने शुक्रवार को कहा, 'हमारी नजर 11 मार्च के नतीजों पर है और अब तक किसी के साथ गठबंधन पर विचार नहीं कर रहे हैं।'

वहीं बीजेपी के महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा, 'प्रदेश में इस बार पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बनेगी। इसका आकलन पार्टी को एग्जिट पोल से पहले था। सपा सरकार में गुंडागर्दी और बसपा सरकार के भ्रष्टाचार से यूपी की जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी, ऐसे में उन्हें विकल्प के रूप में बीजेपी दिख रही थी।'

उन्होंने कहा, 'चुनाव से पहले सपा-कांग्रेस का गठबंधन और एग्जिट पोल आने के बाद अखिलेश यादव का बसपा से गठबंधन मानों अब हार हो चुकी है। सपा, बसपा और कांग्रेस उत्तर प्रदेश में एक है। केंद्र की संप्रग सरकार के समय तीनों एक साथ थे। अगर पीछे देखें तो पाएंगे कि उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार के घपले और घोटालों को अखिलेश यादव ने संरक्षण दिया। इसलिए अगर अखिलेश यादव किसी भी विकल्प पर विचार करने की बात करते हैं तो जनता यह बात जानती है कि सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों एक-दूसरे मिले हुए हैं।'

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा, 'गठबंधन के लिए मैं अभी इसलिए नहीं कह सकता हूं कि हम खुद सरकार बनाने जा रहे हैं। मैंने हमेशा मायावती को एक रिश्ते के तौर पर संबोधित किया है तो लोगों को लग सकता है कि कहीं हम बसपा से गठबंधन न कर लें। ये बात अभी कहना मुश्किल है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हमारा बहुमत आने वाला है और हम सरकार बनाने वाले हैं। हां अगर सरकार के लिए जरूरत पड़ेगी तो देखिए, कोई नहीं चाहेगा कि राष्ट्रपति शासन हो और बीजेपी रिमोट कंट्रोल से उत्तर प्रदेश को चलाएं। इससे बेहतर होगा कि सपा और बसपा साथ मिलकर सरकार बनाएं।'

ये भी पढ़ें: लखनऊ एनकाउंटर: क्या आमिर मदनी से प्रभावित था सैफुल्ला, यूपी एडीजी ने केस दर्ज करने के दिये आदेश

अखिलेश मायावती के साथ सरकार की बात क्यों कर रहे हैं। इसका जवाब एग्जिट पोल में दिख रहा है, जिसमें यूपी में किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। लेकिन सपा और बसपा की सीटों को मिला दिया जाए तो संख्या बहुमत के जादुई आंकड़े से ज्यादा पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें: कैग रिपोर्ट का दावा, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिये झूठे विज्ञापन

Source : IANS

Akhilesh Yadav exit polls UP CM Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment