दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. शाम के 6 बजे तक वोटिंग होगी. वोटिंग खत्म होने के बाद ही Exit Poll आने शुरू हो जाएंगे. एग्जिट पोल के आने से दिल्ली की तस्वीरें साफ हो जाएंगी. ये पता चल जाएगा कि जनता ने किसे दिया वोट और किसे मिली चोट. साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि दिल्ली का दंगल कौन जीतेगा? नतीज़ों से पहले देखें न्यूज नेशन पर Poll of Polls शाम 6.56 बजे. हालांकि एग्जिट पोल पर पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता है. सही नतीजे मंगलवार 11 फरवरी को ही आएंगे. एग्जिट पोल के एक संभावित नतीजे होते हैं.
Poll of Polls के अनुसार अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली के सिंहासन पर विराजमान हो सकते हैं. जितने भी एजेंसी ने एग्जिट पोल जारी किया है, उसके अनुसार आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 44 सीट मिल रही है. वहीं बीजेपी को 26 सीटें मिल रही है. कांग्रेस का खाता एक बार फिर खुलते नजर नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें-Delhi Assembly Election: दिल्ली में कम वोटिंग के बाद कुमार विश्वास ने किया ये ट्वीट
TIMES NOW-IPSOS
AAP-44
BJP-26
INC-00
OTH- 00
REPUBLIC
रिपब्लिक जन की बात के अनुसार आम आदमी पार्टी को 48-61 सीटें मिल रही हैं. वहीं बीजेपी को 09-21 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस 00-01 के बीच सिमटती नजर आ रही है.
AAP-48-61
BJP-09-21
INC-00-01
OTH- 00
NETA-NEWSX
नेटा न्यूज एक्स के अनुसार आम आदमी पार्टी को 53-57 सीटें मिल रही हैं. वहीं बीजेपी को 11-17 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस 00-02 के बीच सिमटती नजर आ रही है.
AAP-53-57
BJP-11-17
INC-00-02
OTH- 00
TV-9 भारतवर्ष सिसरो
tv9 भारतवर्ष के अनुसार आम आदमी पार्टी को 54 सीटें मिल रही हैं. वहीं बीजेपी को 15 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस 01 के बीच सिमटती नजर आ रही है.
aap- 54
bjp-15
congress-01
अबतक के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है.
Source : News Nation Bureau