यूपी चुनाव के पांचवें चरण से पहले नेपाल से सटे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

अमेठी सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यहां से मुकाबला रानी बनाम रानी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी चुनाव के पांचवें चरण से पहले नेपाल से सटे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

पांचवें चरण के पहले संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च (फाइल फोटो)

Advertisment

नेपाल से लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में सोमवार को पांचवें चरण का चुनाव होना है। इस चरण में होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए सुरक्षा बलों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। पांचवें चरण में 11 जिलों के कुल 51 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होंगे।

इन ग्यारह जिलों में बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, अमेठी और सुल्तानपुर जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं। इन जिलों में से पांच जिले नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे हुए हैं।

इस चरण में समाजवादी पार्टी की तरफ से गायत्री प्रजापति के अलावे कांग्रेस की तरफ से अमिता सिंह और बीजेपी की टिकट पर गरिमा सिंह चुनावी मैदान में अपनी किसम्त आजामा रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः नेताओं को चुनाव आयोग ने अपने बयान पर आत्मसंयम रखने की दी नसीहत

अमेठी सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि यहां से मुकाबला रानी बनाम रानी है। इस सीट से कांग्रेस के नेता संजय सिंह की दोनों पत्नी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

इसे भी पढ़ेंः 2012 के मुकाबले इस बार उत्तर प्रदेश में हो रहा रिकॉर्ड मतदान

HIGHLIGHTS

  • पांचवे चरण के मतदान से पहले सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च
  • यूपी चुनाव के पाचंवे चरण के लिए 11 जिलों में सोमवार को होंगे मतदान

Source : News Nation Bureau

fifth phase UP Polls
Advertisment
Advertisment
Advertisment