पहले ईद-मुहर्रम पर बिजली रहती थी, लेकिन होली-दिवाली पर नहीं : CM योगी

छठवें चरण के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अकबरपुर विधानसभा, बलिया, गोरखपुर और कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करेंगे.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
UP Election Sixth Phase

UP Election Sixth Phase ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

राजनीतिक दल अब छठे और सातवें चरण के मतदान के प्रचार में जुटे हुए हैं. छठे चरण की 57 सीटों के लिए चुनावी प्रचार जोर शोर से शुरू है. छठे चरण की जिन 57 सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से बीजेपी के पास 46, सपा के पास 2, बसपा के पास 5 और कांग्रेस के पास एक सीट है. इसके अलावा एक सीट अपना दल (एस), एक सीट सुभासपा और एक सीट अन्य को मिली थी. छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी. यूपी के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव है. जबकि 7 मार्च को अंतिम चरण का चुनाव होगा. इसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी.

छठवें चरण के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अकबरपुर विधानसभा, बलिया, गोरखपुर और कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कुशीनगर में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं बसपा सुप्रीमो गोरखपुर के चंपादेवी पार्क में जनसभा करेंगी वहीं सपा अध्यक्ष मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें  : राजा भैया बोले- कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुंडी लगा सके

ये है आज का कार्यक्रम :

मायावती का कार्यक्रम : 

-गोरखपुर के चंपादेवी पार्क में शनिवार यानी 26 फरवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती जनसभा करेंगी

 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा : 
-
अंबेडकर नगर - कटेहरी विधानसभा, जनसभा- 11.30 बजे

-अकबरपुर विधानसभा - जनसभा,12.30 बजे

-बलिया (छठवां चरण)

बलिया नगर/बैरिया विधानसभा-जनसभा,1.45 बजे

-कुशीनगर (छठवां चरण)

फाजिलनगर विधानसभा- जनसभा,3 बजे

-गोरखपुर (छठवां चरण)

पिपराइच विधानसभा- जनसभा 4 बजे

-गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा- जनसभा,5 बजे

-गोरखपुर शहर, दूरदर्शन कॉन्क्लेव, 7 बजे

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभाएं

-कुशीनगर- जनसभा, सुबह 11: 55 बजे, किसान इंटर कालेज,खड्डा विधानसभा

-संतकबीरनगर- जनसभा,दोपहर 1: 55 बजे

-चपरा पूर्वी, ब्लाक हैसर, धनघटा विधानसभा

गोरखपुर - जनसभा, दोपहर 3:30 बजे

अखिलेश यादव की जनसभाएं

-अखिलेश यादव 26 फरवरी को निचलौल में, सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे
-26 फरवरी को मिर्ज़ापुर में कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे. शाम 4 बजे कोणार्क होटल में पत्रकार वार्ता भी करेंगे

जौनपुर दौरे पर स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जौनपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी. टाउन हॉल के मैदान में दिन के 12:00 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी.

मनोज तिवारी करेंगे जनसभा

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी यूपी के महाराजगंज में  प्रचार करेंगे. दोपहर 12.30 बजे परसौना इण्टर कॉलेज फरेन्दा महराजगंज में जनसभा. दोपहर 02.30 बजे शिवपुर मंदिर का प्रांगण कुशीनगर में जनसभा होगी. शाम 4 बजे आजमगढ़ के अतरौली के अतरौलिया में जनसभा है.

HIGHLIGHTS

  • राजनीतिक दल अब छठे और सातवें चरण के मतदान के प्रचार में जुटे
  • छठे चरण की 57 सीटों के लिए चुनावी प्रचार जोर शोर से शुरू
  • छठे चरण में सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, गोरखपुर, बलिया जैसे जगहों पर चुनाव
BJP Akhilesh Yadav manoj tiwari CM Yogi mayawati बलिया balia assembly-elections-2022 uttar-pradesh-assembly-election-2022 Basti gorakhpur उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव sixth phase election in up
Advertisment
Advertisment
Advertisment