केरल विधानसभा चुनाव 2021 ( Kerala Assembly Election 2021 ) : केरल (Kerala) में चुनावी शंखनाद हो गया है. शुक्रवार को केरल विधानसभा चुनावों (Kerala Vidhan Sabha Elections) की तारीखों का ऐलान किया गया. चुनाव आयोग ने अपनी प्रेसवार्ता में तारीखों की घोषणा करते हुए प्रदेश में एक चरण में विधानसभा चुनाव कराने की जानकारी दी. त्योहारों और बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावों की तारीखों का ऐलान किया. केरल में विधानसभा की 140 सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होगा. केरल में चुनाव कराने के लिए दीपक मिश्रा पर्यवक्षक बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : बंगाल चुनाव का पूरा कार्यक्रम, नामांकन, जांच, वापसी जैसी बातें जानें यहां
केरल में चुनाव का पूरा कार्यक्रम:-
- कांग्रेस में विधानसभा की कुल सीटें- 140
- केरल में 140 सीटों पर सिर्फ एक ही चरण में मतदान होगा.
- अधिसूचना जारी होने की तारीख- 12 मार्च 2021
- नामांकन की आखिरी तारीख- 19 मार्च 2021
- नामांकन दाखिल की जांच की आखिरी तारीख- 20 मार्च 2021
- नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख- 22 मार्च 2021
- केरल में मतदान की तारीख- 6 अप्रैल 2021
- सभी 140 सीटों पर मतगणना- 2 मई 2021
इन नियमों का करना होगा पालन
चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन के लिए ऑनलाइन सुविधा होगी. सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा की जाएगी. नामांकन के वक्त 2 लोग मौजूद रहेंगे. रोड शो में 5 गाड़ियों को ले जाने की अनुमति होगी. डोर टू डोर कैंपेन में सिर्फ 5 लोग ही होंगे. संवेदनशील केंद्रों पर CRPF की तैनाती होगी. संवेदनशील केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी. चुनाव आयोग ने इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. केरल में पहले 21,498 चुनाव केंद्र थे, अब यहां चुनाव केंद्रों की संख्या 40,771 होगी. इसके अलावा चुनाव आयोग ने मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया है. चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन ने टोल फ्री नंबर 1950 भी जारी किया.
यह भी पढ़ें : यहां देखें तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 का पूरा कार्यक्रम
पिछले चुनाव में एलडीएफ ने 91 सीटों पर जीतीं
यहां फिलहाल लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की सरकार है. पिनारई विजयन केरल के मुख्यमंत्री हैं. अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो एलडीएफ ने 91 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को 47 सीटें मिली थीं. केरल में बहुमत के लिए 71 सीटों की जरूरत है. केरल में सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने भी पूरा दम लगा रखा है.
Source : dalchand