Advertisment

बंगाल चुनाव का पूरा कार्यक्रम, नामांकन, जांच, वापसी जैसी बातें जानें यहां

प्रदेश में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की जानकारी दी. 2016 में पश्चिम बंगाल के चुनाव छह चरणों में हुए थे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Shah Mamta

विधानसभा चुनाव शेड्यूल जारी होने के बाद बढ़ा सियासी तापमान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

शुक्रवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने अपनी प्रेसवार्ता में तारीखों की घोषणा करते हुए प्रदेश में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की जानकारी दी. 2016 में पश्चिम बंगाल के चुनाव छह चरणों में हुए थे. बहरहाल निर्वाचन आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल में इस साल 8 चरणों में मतदान होगा. प्रदेश में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा. इसके बाद 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा. तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे चरण में 10 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 22 अप्रैल और सातवें चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इसके बाद 29 अप्रैल को आठवें चरण का मतदान होगा. 2 मई को मतगणना के बाद नतीजे घोषित होंगे. चार मई से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए आयोग ने 2 मई को चुनाव कार्यक्रम खत्म करने का फैसला लिया है. 

पूरा कार्यक्रम
पहले चरण का मतदान 27 मार्च 2021
कुल सीटें 30
अधिसूचना जारी होने की तारीख 2 मार्च 2021
नामांकन की आखिरी तारीख 9 मार्च 2021
नामांकन दाखिल की जांच की आखिरी तारीख 10 मार्च 2021
नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 12 मार्च 2021
मतदान की तारीख 27 मार्च 2021
मतगणना 2 मई 2021 

दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल 2021
कुल सीटें 30
अधिसूचना जारी होने की तारीख 5 मार्च 2021
नामांकन की आखिरी तारीख 12 मार्च 2021
नामांकन दाखिल की जांच की आखिरी तारीख 15 मार्च 2021
नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 17 मार्च 2021
मतदान की तारीख 1 अप्रैल 2021
मतगणना 2 मई 2021 

तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल 2021
कुल सीटें 31
अधिसूचना जारी होने की तारीख 12 मार्च 2021
नामांकन की आखिरी तारीख 19 मार्च 2021
नामांकन दाखिल की जांच की आखिरी तारीख 20 मार्च 2021
नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 22 मार्च 2021
मतदान की तारीख 6 अप्रैल 2021
मतगणना 2 मई 2021 

चौथे चरण का मतदान 10 अप्रैल 2021
कुल सीट 44
अधिसूचना जारी होने की तारीख 16 मार्च 2021
नामांकन की आखिरी तारीख 23 मार्च 2021
नामांकन दाखिल की जांच की आखिरी तारीख 24 मार्च 2021
नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 26 मार्च 2021
मतदान की तारीख 10 अप्रैल 2021
मतगणना 2 मई 2021 

पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल 2021
कुल सीटें 45
अधिसूचना जारी होने की तारीख 23 मार्च 2021
नामांकन की आखिरी तारीख 30 मार्च 2021
नामांकन दाखिल की जांच की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021
नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 3 अप्रैल 2021
मतदान की तारीख 17 अप्रैल 2021
मतगणना 2 मई 2021 

छठे चरण का मतदान 22 अप्रैल 2021
कुल सीटें 43 
अधिसूचना जारी होने की तारीख 26 मार्च 2021
नामांकन की आखिरी तारीख 3 अप्रैल 2021
नामांकन दाखिल की जांच की आखिरी तारीख 5 अप्रैल 2021
नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 7 अप्रैल 2021
मतदान की तारीख 22 अप्रैल 2021
मतगणना 2 मई 2021

सातवें चरण का मतदान 26 अप्रैल 2021
कुल सीटें 36
अधिसूचना जारी होने की तारीख 31 मार्च 2021
नामांकन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2021
नामांकन दाखिल की जांच की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2021
नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 12 अप्रैल 2021
मतदान की तारीख 26 अप्रैल 2021
मतगणना 2 मई 2021

आठवें चरण का मतदान 29 अप्रैल 2021
कुल सीटें 35 
अधिसूचना जारी होने की तारीख 31 मार्च 2021
नामांकन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2021
नामांकन दाखिल की जांच की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2021
नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 12 अप्रैल 2021
मतदान की तारीख 29 अप्रैल 2021
मतगणना 2 मई 2021

अभूतपूर्व रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान सबसे बड़ी समस्या सुरक्षा व्यवस्था की आती है. हर साल की तरह इस साल भी चुनाव आयोग ने सुरक्षा के चाकचौबंद प्रबंध किए हैं. पिछली बार विधानसभा चुनावों के दौरान करीब एक लाख केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. इस बार चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि पश्चिम बंगाल में शांति से चुनाव प्रक्रिया पूरी हो सके, इसके लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 125 कंपनियों को तैनात किया जाएगा. इसमें सीआरपीएफ की 60, बीएसएप की 25, एसएसबी की 30, सीआईएसएफ की पांच और आईटीबीपी की पांच कंपनी शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल में टीएमसी के पास हैं 211 विधायक
पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटे हैं. इसमें से ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पास 211 विधायक हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 32 तो भारतीय जनता पार्टी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. यहां बहुमत के लिए 148 सीटों की जरूरत है.

HIGHLIGHTS

  • 8 चरणों में होंगे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव
  • सुरक्षा के भी अभूतपूर्व इंतजाम, केंद्र ने कसी कमर
  • आमने-सामने के मुकाबले में बीजेपी और टीएमसी

Source : News Nation Bureau

amit shah West Bengal election commission assembly-election-2021 चुनाव आयोग अमित शाह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव Mamta Banerjee ममता बनर्जी कैलाश विजयवर्गीय Kailsah Vijayvargiya Election Schedule पूरा कार्यक्रम
Advertisment
Advertisment
Advertisment