बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के समय से होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. चुनाव को लेकर अभी भले ही चुनाव आयोग द्वारा तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपनी पार्टी के प्रचार और संगठन को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हैं.c
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए LJP का संकल्प लॉन्च, स्लोगन दिया बिहार 1st बिहारी 1st
2015 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को मिली जीत
गायघाट विधानसभा सीट पर 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने बाजी मारी. राजद ने महेश्वर प्रसाद यादव को चुनावी मैदान में उतारा था, जिन्हें 67,313 वोट मिले थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की वीणा देवी को हराया था. वीणा देवी को 63,812 वोट मिले थे. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. 2015 के चुनाव में यहां कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे.
2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी
इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की. बीजेपी की उम्मीदवार वीणा देवी ने राजद के महेश्वर प्रसाद यादव को मात दी थी. वीणा देवी को 56,386 वोट मिले थे, जबकि महेश्वर प्रसाद यादव के पक्ष में 40,399 वोट आए थे. उस साल भी यहां कुल 16 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी. कांग्रेस की आरती देवी तीसरे स्थान पर रही थीं.
यह भी पढ़ें: जाले विधानसभा सीट: यहां बीजेपी के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका
इन मुद्दों पर लड़ा जा सकता है चुनाव?
गायघाट विधानसभा क्षेत्र बागमती के किनारे बसा है. यहां लोगों को लगभग हर साल बाढ़ की समस्या से जूझना पड़ता है. पुल पुलिए भी बाढ़ में टूट जाते हैं, जिससे आवागमन यहां की प्रमुख समस्या है. कई जगहों पर अरसे से लोग पुल निर्माण की मांग करते रहे हैं. इसके अलावा पिछड़ा क्षेत्र होने की वजह से शिक्षा और स्वास्थ्य की भी समस्याएं हैं. जबकि बेरोजगारी यहां अपने चरम पर है.
2015 की सूची के अनुसार यहां 2,85,383 वोटर्स
2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, गायघाट विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,85,383 वोटर्स हैं. जिनमें से 1,51,990 पुरुष और 1,33,390 महिलाएं शामिल हैं. पिछली बार इस सीट पर 5 नवंबर 2015 को वोटिंग हुई थी और कुल 57.8 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.
यह भी पढ़ें: मांझी की NDA में शामिल होने से चिराग परेशान! बुलाई संसदीय बोर्ड की बैठक
यह भी पढ़ें: केवटी सीट: यहां बीजेपी-राजद में होता है कड़ा मुकाबला
Source : News Nation Bureau