गंगारामपुर विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के अंतर्गत आती है. विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ ही गंगारामपुर सीट पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मौजूदा वक्त में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. गंगारामपुर सीट से कांग्रेस के गौतम दास मौजूदा विधायक हैं. साल 2006 तक यह विधानसभा क्षेत्र आरएसपी पार्टी का गढ़ माना जाता है. हालांकि पिछली बार यहां से कांग्रेस ने जीत हासिल की. लेकिन इस बार यहां कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. फिलहाल राज्य में बीजेपी और सत्तारूढ़ टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. हालांकि जीत किसकी होगी, यह जनता तय करेगी.
यह भी पढ़ें: तपन सीट : अबकी बार टीएमसी के पास हैट्रिक लगाने का मौका
अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में कांग्रेस ने यहां कब्जा किया था. कांग्रेस उम्मीदवार गौतम दास ने तृणमूल कांग्रेस के सत्येंद्र नाथ रॉय को हराया था. गौतम दास को 80,401 वोट मिले थे, जबकि टीएमसी के प्रत्याशी के पक्ष में 69,668 वोट आए थे. पिछली बार यहां 10,733 वोटों के अंतर से हार जीत तय हुई थी. जबकि भारतीय जनता पार्टी तीसरा नंबर पर रही थी. बीजेपी के उम्मीदवार रहे सनातम कर्माकर को 17,604 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें: बालुरघाट सीट : टीएमसी-बीजेपी की चुनौती के बीच क्या जीत पाएगी RSP
इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा किया था. तृणमूल कांग्रेस के सत्येंद्र नाथ रॉय ने माकपा के उम्मीदवार नंदलाल हाजरा को हराया था. सत्येंद्र नाथ रॉय को 65,666 वोट मिले थे, जबकि माकपा उम्मीदवार के पक्ष में 64,998 वोट आए थे. 2011 में हार यहां 668 वोटों के अंतर से हार जीत तय हुई थी. जबकि तीसरे नंबर पर रहे बीजेपी के उम्मीदवार दीपांकर रॉय को 4,432 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें: कुशमंडी सीट : लगातार 7 बार से जीत रही RSP पार्टी के सामने सीट बचाने की बड़ी चुनौती
गंगारामपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 1,97,133 वोटर्स हैं. इनमें से 1,02,705 पुरुष मतदाता हैं तो 94,423 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां वोट प्रतिशत 86.7 रहा था. पिछले चुनाव में कुल 1,70,946 मतदाताओं ने वोट डाले थे.
Source : News Nation Bureau