Advertisment

घताल विधानसभा : क्या बीजेपी खोल पायेगी इस सीट पर अपना खाता ?

पश्चिम बंगाल की घताल विधानसभा और लोकसभा दोनों सीट है. वैसे यह सीट पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में आती है.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
23

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : File)

Advertisment

पश्चिम बंगाल की घताल विधानसभा और लोकसभा दोनों सीट है. वैसे यह सीट पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में आती है. साल 2016 में इस विधानसभा सीट से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 

घताल संसदीय क्षेत्र पर भी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का ही कब्ज़ा रहा है. 2016 में घताल विधानसभा  सीट पर कुल 84 प्रतिशत वोट पड़े थे.  2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से शंकर दोलाई ने कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍सवादी) के कमल चंद्र डोलुई को 19479 वोटों के मार्जिन से हराया था.

बीजेपी उम्मीदवार अनुजश्री 10,468 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे  थे. इस सीट पर बीजेपी के लिए तृणमूल और कम्युनिस्ट दोनों से लड़ने की बड़ी चुनौती है. 

Source : News Nation Bureau

West Bengal election घताल विधानसभा Ghatal Vidhan Sabha Constituency Ghatal Vidhan Sabha Election Results
Advertisment
Advertisment
Advertisment