Bihar Assembly Elections 2020 :Ghosi Vidhan Sabha Constituency -बिहार चुनाव 2020 (Bihar Election 2020) को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. तमाम राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुट गए हैं. विधानसभा सीटों पर कैसे फतह हासिल की जाए इसे लेकर जोड़तोड़ का सिलसिला भी चल निकाला है. 243 विधानसभा सीट में एक नाम घोसी (Ghosi) का भी है. इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) का बोलबाला रहा है.
घोसी विधानसभा सीट अनारक्षित
घोसी विधानसभा सीट जनरल केटेगरी में आता है. इस सीट पर 2015 में जेडीयू के कृष्णा नंदन प्रसाद वर्मा जीत का परचम लहराया था. इस सीट पर 2,43,194 मतदाता है. पिछली बार 1,41,330 वोट पड़े थे. वोटिंग प्रतिशत 58.1 था. कृष्णा नंदन प्रसाद ने अपने विरोधी हम पार्टी के राहुल कुमार को हराया था.
2010 में विधानसभा सीट पर जेडीयू ने लहराया था परचम
2010 विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर जेडीयू ने ही जीत हासिल की थी. उस वक्त जेडीयू में रहे राहुल कुमार ने एलजेपी के जगदीश प्रसाद को हार का स्वाद चटाया था. राहुल कुमार को 40,364 वोट मिले थे.
घोसी विधानसभा सीट पर एससी की इतनी दावेदारी
घोसी विधानसभा में कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति (SC) 19.93 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं. वहीं अनुसूचित जनजाति 0.1 प्रतिशत पाए जाते हैं.
पिछले पांच विधानसभा में कौन-कौन रहे विधायक
वर्ष विधायक का नाम पार्टी
2015 कृष्णा नंदन प्रसाद
2010 राहुल कुमार जदयू
2009 शांति शर्मा निर्दलीय (उपचुनाव)
2005 (अक्टूबर) जगदीश शर्मा जदयू
Source : News Nation Bureau