गोवा के लोग न्यूज चैनल के ओपिनियन पोल में भरोसा ना करें, बीजेपी को हराएं: केजरीवाल

केजरीवाल नेलोगों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि चुनाव में बीजेपी-विरोधी वोटों का बिखराव न हो

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
गोवा के लोग न्यूज चैनल के ओपिनियन पोल में भरोसा ना करें, बीजेपी को हराएं: केजरीवाल

गोवा में बीजेपी पर जमकर बरसे अरविंद केजरीवाल( प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

इन दिनों देश के पांच राज्यो में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बेहद चढ़ा हुआ है। गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक रैली में कहा कि गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) के मतदाताओं को चुनाव से पहले होने वाले टेलीविजन सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि चुनाव में बीजेपी-विरोधी वोटों का बिखराव न हो। केजरीवाल ने दक्षिण गोवा में बेनौलिम विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक बैठक में कहा, 'कल मैं एक टेलीविजन चैनल देख रहा था, जिसमें बताया जा रहा था कि गोवा में आप को दो सीटें मिलेंगी, जिसका मतलब है हम वास्तव में कितनी सीटें जीतेंगे? 28।

अपने मित्रों व पड़ोसियों से टेलीविजन चैनलों पर विश्वास न करने के लिए कहिए। वे केवल झूठ फैलाते हैं।' केजरीवाल ने कहा, 'साल 2013 में जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी, तब चैनलों ने कहा था कि हमें दो सीटें मिलेंगी, जबकि हमने 28 सीटें जीतीं। वहीं, साल 2015 में टेलीविजन चैनलों ने कहा कि हमें दिल्ली में 18 सीटें मिलेंगी, जबकि हमने 67 सीटें जीतीं।'

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal goa assembly election 2017 kejriwal attacks on modi Benaulim railly of kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment