GOA Election Result 2022: गोवा में किसके सिर पर होगा ताज, इसका परिणाम आने में बस चंद घटे ही बचे हैं. लगभग 11 घंटे बाद यानि 10 मार्च को विधानसभा की सभी 40 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे (Goa Election Result) घोषित किए जाएंगे. ज्यादातर एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु विधानसभा (Goa Chunav Result) का अनुमान जताया गया है. यहां बीजेपी ने एक बार फिर सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) के चेहरे को आगे रखते हुए चुनाव लड़ा. वहीं आम आदमी पार्टी और टीएमसी भी इस बार ताकत झोंक रही हैं. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भंडारी समुदाय से आने वाले अमित पालेकर (Amit Palekar) को अपना सीएम कैंडिडेट घोषित किया. चुनाव संबंधी पल-पल की अपडेट और ताजा रुझान के लिए आप न्यूज नेशन टीवी, न्यूज नेशन वेबसाइट और न्यूज नेशन ऐप पर बने रहिए.
देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में भी आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। कुछ देर में काउंटिंग शुरू होगी। यहां की आबादी महज 18 लाख और विधानसभा सीटें 40 हैं, लिहाजा 3-4 घंटे में ही तस्वीर साफ हो जाएगी। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और सत्ताधारी भाजपा के बीच है, लेकिन अनुमानों में ये स्पष्ट बहुमत से दूर हैं। कुछ हद तक इनका खेल आम आदमी पार्टी (AAP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बिगाड़ा है, जो इस बार यहां पहली बार मैदान में हैं.
स्ट्रांग रूम खोले गए
गोवा में भी मतगणना की तैयारी पूरी हैं. कलेक्टर रुचिका कात्याल के मुताबिक प्रत्याशियों और पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे. सुरक्षा बलों की मौजूदगी में पोस्टल बैलेट मतगणना टेबल तक लाए जाएंगे. दक्षिण गोवा सीट की मतगणना दामोदर कॉलेज में होगी.
Goa | The strong rooms have just been opened in the presence of candidates&observers. Postal ballots will be taken to the counting halls through a dedicated corridor of security personnel. Counting for South Goa will be done at Damodar College: Collector Ruchika Katiyal pic.twitter.com/APJLOv1U6Z
— ANI (@ANI) March 10, 2022
शुरुआती रूझानों में बीजेपी 6 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी 9 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे
CM प्रमोद सावंत पणजी काउंटिंग सेंटर पहुंचे
शुरुआती रुझानों में बीजेपी 10 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे
गोवा में सुबह 8.30 बजे तक आए 20 सीटों के रुझानों में बीजेपी 10 औऱ कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा 2 अन्य सीटों पर बाकी दल हैं.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी 16 और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों में बीजेपी 17 और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे
गोवा में सुबह 8.35 बजे तक आए 32 सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके थे. इनमें 17 सीटों पर बीजेपी औऱ कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है. 3 सीटों पर अन्य आगे हैं.
आप गोवा में एक सीट पर रुझानों में आगे
शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के करीब
गोवा में सुबह 8.45 बजे तक आए 38 सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके थे. इनमें 20 सीटों पर बीजेपी औऱ कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है. आप भी एक सीट पर आगे चल रही है. 3 सीटों पर अन्य आगे हैं.
पणजी से मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल आगे
बीजेपी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उत्पल पर्रिकर पणजी सीट पर आगे चल रहे हैं. उत्पल पर्रिकर भारत के पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के बेटे हैं. 38 सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके थे. इनमें 20 सीटों पर बीजेपी औऱ कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है. आप भी एक सीट पर आगे चल रही है. 3 सीटों पर अन्य आगे हैं.
बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
गोवा में सुबह के रुझानों के बाद बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने में आ रही है. 9.30 बजे तक आए 40 सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके थे. इनमें 19 सीटों पर बीजेपी औऱ कांग्रेस 17 सीटों पर आगे चल रही है. आप भी एक सीट पर आगे चल रही है. 3 सीटों पर अन्य आगे हैं.
बीजेपी फिर बहुमत के आंकड़े पर
गोवा में सुबह के रुझानों के बाद बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने में आ रही है. सुबह लगभग 10 बजे तक आए 40 सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके थे. इनमें 21 सीटों पर बीजेपी औऱ कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी भी एक सीट पर आगे चल रही है. 3 सीटों पर अन्य आगे हैं.
बीजेपी नेता आज ही गर्वनर से मिल करेंगे सरकार बनाने का दावा
गोवा में सुबह के रुझानों के बाद बीजेपी-कांग्रेस में हार-जीत का अंतर चौड़ा हो रहा है. 40 सीटों के शुरुआती रुझान में 19 सीटों पर बीजेपी औऱ कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी भी 2 सीट पर आगे चल रही है. 7 सीटों पर अन्य आगे हैं. राज्य में बीजेपी की जीत तय देख पार्टी नेता आज ही राज्यपाल पीएस श्रीधरण पिल्लई से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
#GoaElections2022 | Bharatiya Janata Party leaders to meet Goa Governor P.S.Sreedharan Pillai today to stake claim for government formation in the state
— ANI (@ANI) March 10, 2022
बीजेपी एमजीपी-निर्दलीय संग बनाएगी सरकारः प्रमोद सावंत
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने सरकार में वापसी देख कहा कि बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि एमजीपी और निर्दलीय विधायकों को साथ लाकर बीजेपी सरकार बनाएगी. गौरतलब है कि गोवा में सुबह के रुझानों के बाद बीजेपी-कांग्रेस में हार-जीत का अंतर चौड़ा हो रहा है. 40 सीटों के शुरुआती रुझान में 19 सीटों पर बीजेपी औऱ कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी भी 2 सीट पर आगे चल रही है. 7 सीटों पर अन्य आगे हैं. राज्य में बीजेपी की जीत तय देख पार्टी नेता आज ही राज्यपाल पीएस श्रीधरण पिल्लई से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
BJP will form the government in Goa; We will take MGP and independent candidates with us, says Goa CM and BJP leader Pramod Sawant pic.twitter.com/L7wZLTS5mV
— ANI (@ANI) March 10, 2022
गोवा में 25 सीटों पर नतीजे आए, बहुमत से एक कदम दूर बीजेपी
गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक 25 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. इन सीटों में भाजपा 14 सीट पर जीत के साथ 6 पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस अब 6 सीटों पर आगे चल रही है और 5 सीट जीत चुकी है. टीएमसी 3 सीट जीत चुकी है. वहीं रुझानों में निर्दलीय अभी 4 सीटों पर आगे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी 1 सीट जीत चुकी है और सिर्फ 1 सीट पर आगे है.
Source : News Nation Bureau