आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास सोमवार से गोवा में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं। विश्वास अभी तक पार्टी के चुनावी काम-काज से दूर रह रहे थे।
23 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक कुमार विश्वास गोवा विधानसभा में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। पंजाब में भी वो पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।
कुमार विश्वास अभी तक एनआरआई समर्थकों से पार्टी कार्यकर्ताओं को भारत बुलाने और पार्टी के लिये चंदा जमा करने की जिम्मेदारी में व्यस्त थे।
गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान वो हिंदी भाषी वोटरों और उन जगहों पर जाएंगे जहां पार्टी की स्थिति थोड़ी कमज़ोर है।
4 फरवरी को गोवा में वोटिंग है और पार्टी के दूसरे नेता पहले से ही प्रचार में लगे हुए हैं। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले से ही गोवा में डेरा डाले हुए हैं। उनके अलावा मनीष सिसोदिया, कपिल मिश्रा, और दिल्ली से आप के दूसरे विधायक प्रचार में लगे हैं।
Source : News Nation Bureau