गोवा की 40 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 29 जनवरी को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। बीजेपी के प्रदेश प्रमुख विनय तेंदुलकर ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
विनय तेंदुलकर ने कहा, 'गोवा चुनाव के लिए 29 जनवरी को घोषणापत्र जारी किया जाएगा। हम लोग मैनिफेस्टो को तैयार करने के अंतिम चरण में हैं।' हालांकि, उन्होंने घोषणापत्र में शामिल योजनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
ये भी पढ़ें: गोवा चुनाव 2017: बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर 4 फरवरी को वोटिंग होनी है। अभी राज्य में बीजेपी सत्ता पर काबिज है। गोवा विधानसभा चुनाव में इस बार खास बात ये है कि बीजेपी, कांग्रेस, एमजीपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने पंजाब में 17 और गोवा के लिये 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की
Source : News Nation Bureau