गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपने 32 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, वहीं समाजवादी पार्टी ने दूसरे फेस में 18 में से 7 उम्मीदवार की लिस्ट जारी की है. गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने जो लिस्ट जारी की है उसमें भरतपुर सोनहत से श्याम सिंह मरकाम , बैकुंठपुर से संजय सिंह कमरो, प्रेमनगर से जयनाथ सिंह केराम, प्रतापपुर से आशा सिंह पोया, रामानुजगंज से दयाशंकर मरकाम, अंबिकापुर से गोपाल प्रसाद गुप्ता, कुनकुरी से श्याम सुंदर मरावी, पत्थलगांव से लालेश्वर जगत के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें ः गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ छत्तीसगढ़ में भी किस्मत आजमाएगी सपा
वहीं खरसिया से सीता राम सिदार, पाली तानाखार से हीरा सिंह मरकाम, मरवाही से रितु पेंद्रम, कोटा से बालाराम अरमो, बिल्हा से नंद किशोर राज , बिलासपुर से बालमुकुंद मुरावी, शक्ति से कलेश्वर सिंह मरावी, महासमुंद से डेजीरानी नेताम , खल्लारी से कुमार ध्रुव, कसडोल से शांति कुमार कैवर्त, भाटापारा से राधे श्याम जगत, राजिम से परदेसी नेताम, बिंद्रा नवागढ़ से अनुज सिंह ठाकुर, सिहावा से विनोद कुमार नागवंशी, धमतरी से केवल सिंह नेताम , डोंगरगढ़ से दिलीप कुमार लहरे, डोंगरगांव से जितेंद्र साहू, खुज्जी से दखने सिन्हा, मोहला मानपुर से राजेंद्र कुमार उसारे, अंतागढ़ से परवार सिंह कोमरा, भानूप्रतापपुर से सियाराम परचापी, कांकेर से हेमलाल मरकाम ,जैजैपुर से शांति कुमार रात्रे, चंद्रपुर से बलवंत सिंह गोडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे.
समाजवादी पार्टी के दूसरे फेस के उम्मीदवार की सूचीः भटगांव से रामधीन पोया, सामरी से अर्जुन राम सांडिल्य, जशपुर से राजेश लकड़ा, धरमजयगढ़ से जयसिंह मरवी, पंडरिया से विश्वनाथ पोते,लोरमी से मिलाऊ राम यादव और संजरी बालोद से रेणु यादव.
Source : News Nation Bureau