Advertisment

Bihar Assembly Elections 2020: गोह विधानसभा क्षेत्र का पूरा समीकरण यहां जानें

गोह विधानसभा सीट पर भूमिहार बनाम यादव वोटरों के दावेदारों में घमासान होता है. यह विधानसभा सीट काराकाट लोकसभा सीट के अंदर आता है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
goh

गोह विधानसभा क्षेत्र का पूरा समीकरण यहां जानें( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

गोह विधानसभा सीट पर भूमिहार बनाम यादव वोटरों के दावेदारों में घमासान होता है. यह विधानसभा सीट काराकाट लोकसभा सीट के अंदर आता है. यहां से भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मनोज कुमार शर्मा ने 2015 के चुनाव में जीत हासिल की थी. उन्होंने डॉ. रणविजय कुमार हराया था. मनोज कुमार को 53615 वोट मिले थे. जो 35.05 प्रतिशत था. वहीं, जेडीयू उम्मीदवार को 30.03 प्रतिशत यानी 45943 वोट मिले थे. अन्य को 26.12 प्रतिशत वोट मिले थे.

गोह में मतदाताओं की संख्या

वर्ष 2015 में गोह विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,27,773 गिनी गयी थी. जिसमें पुरुष मतदाता 121634 और महिला मतदाता 106099 है. कुल आबादी में सेड्यूल कास्ट 20.72 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं. वहीं सेड्यूल ट्राइब्स मात्र 0.2 प्रतिशत.

साल 2010 में जेडीयू ने लहराया परचम

वहीं साल 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के डॉ रणविजय कुमार ने जीत हासिल की थी. उन्होंने आरजेडी के राम अयोध्या प्रसाद यादव को हराया था.

गोह का रहा अपना इतिहास

औरंगाबाद जिले में आने वाला गोह विधानसभा क्षेत्र गंगा यमुनी संस्कृति व धार्मिक समन्वय का प्रतीक रहा है. इस क्षेत्र में देवकुंड और भृगुरारी जैसे प्राचीन धार्मिक स्थल के साथ-साथ अमझर शरीफ दरगाह कादरी भी बहुत बड़ा केन्द्र माना जाता है.

पिछले7 विधानसभा में कौन-कौन रहे विधायक
वर्ष विधायक का नाम पार्टी
2015 मनोज कुमार शर्मा
2010 डॉ. रणविजय कुमार जदयू
2005 (अक्टूबर) डॉ. रणविजय कुमार जदयू
2005 (फरवरी) डॉ. रणविजय कुमार जदयू
2000 देव कुमार शर्मा समता पार्टी
1995 राम शरण यादव सीपीआई
1990 राम शरण यादव सीपीआई

Source : News Nation Bureau

Bhojpur Bihar Assembly Elections 2020 भोजपुर गोह Goh Bihar Elections 2020 Goh assembly seat
Advertisment
Advertisment
Advertisment