कांग्रेस ने मोदी की सीप्लेन यात्रा को 'हवा हवाई' कह ली चुटकी

रणदीप सुरजेवाला ने हिंदी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के एक गीत का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, 'वे विकास को समझ नहीं पाए। इसे हवा हवाई कहते हैं।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कांग्रेस ने मोदी की सीप्लेन यात्रा को 'हवा हवाई' कह ली चुटकी

एएनआई

Advertisment

कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में सीप्लेन के जरिए चुनाव प्रचार करने को 'हवा हवाई' कह चुटकी ली और कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विकास को नहीं समझ पाई। 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हिंदी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के एक गीत का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, 'वे विकास को समझ नहीं पाए। इसे हवा हवाई कहते हैं।'

सुरजेवाला की यह टिप्पणी गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री के सीप्लेन से अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से करीब 180 किमी दूर मेहसाणा जिले के धरोई तक उड़ान भरने के बाद आई है।

राहुल का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- मनमोहन सिंह पर झूठा आरोप बर्दाश्त नहीं

अहमदाबाद प्रशासन ने मोदी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों को रोड शो के लिए इजाजत देने से इनकार कर दिया है।

मोदी ने बीजेपी द्वारा किए गए विकास कार्य से लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की है, जो 1995 से गुजरात की सत्ता पर काबिज है। 

मोदी ने ट्वीट किया, 'वायु, सड़क व रेल मार्ग के साथ ही हमारी सरकार जल मार्ग का भी लाभ उठाने का प्रयास कर रही है। यह सब 125 करोड़ भारतीयों के लिए है।'

गुजरात चुनाव: राहुल गांधी बोले, हार से घबरा गए हैं पीएम मोदी; जानिए दस बड़ी बातें

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP congress Randeep Surjewala Sea plane Gujarat election campaign
Advertisment
Advertisment
Advertisment