गुजरात चुनाव में जनता को लुभाने का बीजेपी का नया तरीका, लेजर शो से कर रही है प्रचार

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखें जितनी करीब आ रही है, राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव में जनता को लुभाने का बीजेपी का नया तरीका, लेजर शो से कर रही है प्रचार

साभार: एएनआई

Advertisment

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखें जितनी करीब आ रही है, राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। राजनीतिक रैली से लेकर मंदिर जाने तक, पार्टी के स्टार प्रचारक हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

राज्य में पिछले 22 सालों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दबदबा रहा है, जिसे बनाये रखने और मतदाताओं को लुभाने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। पार्टी के बड़े नेताओं की अनगिनत रैली के बाद प्रचार के लिए लेजर लाइट शो का सहारा लिया जा रहा है।

चुनाव प्रचार प्रसार के लिए अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर बीजेपी लेजर लाइट शो करा रही है।

बीजेपी नेता अनिल जैन ने बताया, 'यह प्रचार का नया तरीका है, जिसे प्रोजेक्शन मैपिंग कहते हैं। इसमें हमने गुजरात के नक्शे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के कट आउट लगाये हैं। प्रोजेक्शन केवल इसी पर होगा। इन कट आउट में गुजरात के विकास और पीएम मोदी की उपल्बधियों को दिखाया जाएगा ताकि राज्य के लोग याद रख सकें।

गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव है। नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।

इसे भी पढ़ें: राजीव गांधी के करीबी रहे मणिशंकर अय्यर के निलंबन से कांग्रेस में राहुल युग का 'आगाज'

HIGHLIGHTS

  • गुजरात चुनाव प्रसार में बीजेपी अपना रही है नया तरीका
  • साबरमती रिवरफ्रंट पर लेजर शो के जरिए कर रही है प्रचार 

Source : News Nation Bureau

Gujarat Assembly
Advertisment
Advertisment
Advertisment