हरियाणा विधानसभा (Haryana Election 2019) की 90 सीटों के लिए सोमवार यानी 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. 1.82 करोड़ मतदाता (Voter) राज्य के 1169 उम्मीदवारों की तकदीर लिखेंगे. चुनाव मैदान में 1064 पुरुष, 104 महिलाएं और एक अन्य उम्मीदवार शामिल हैं. सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार हांसी सीट पर और सबसे कम 6 उम्मीदवार अंबाला कैंट और शाहबाद (सुरक्षित) सीट पर हैं. 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्तूबर को सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग होगी. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.
90 सीटों के लिए चुनाव ड्यूटी में 75,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. सभी 19500 बूथों में पुलिस बल तैनात रहेगा. वहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 130 कंपनियों, राज्य पुलिस के 26,896 जवानों, 22,806 होमगार्ड, 7,936 विशेष पुलिस अधिकारी और 6,001 पुलिस ट्रेनीज के कंधों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी है.
यह भी पढ़ेंः हरियाणा में देवी लाल, बंसी लाल और भजन लाल की वंशबेल ठोक रही है ताल
हरियाणा में 187 (17 फीसदी) उम्मीदवार दागी हैं. इनमें 70 तो के ख़िलाफ़ हत्या और अन्य गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं, जबकि 117 यानी करीब 10% उम्मीदवारों पर अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछली बार ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 7 फ़ीसदी थी.
दागियों को टिकट
सबसे ज़्यादा आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को कांग्रेस ने टिकट दिया है. पार्टी के 13 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है. इससे अलग 9 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामलों में केस दर्ज है. वहीं बीजेपी के 3 उम्मीदवार पर आपराधिक मामला दर्ज है, वहीं 1 उम्मीदवार पर गंभीर अपराध में केस दर्ज है.
यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्यः ये हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव के टॉप 10 युवा उम्मीदवार
तो क्या इस बार ताऊ देवीलाल का रिकॉर्ड तोड़ देगी बीजेपी
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2019) में प्रचार के दौरान पिछले दिनो चरखी दादरी में एक चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा करते हुए कि हवा का रुख साफ है, हरियाणा में नया इतिहास बनने जा रहा है. पीएम मोदी का इशारा उस रिकॉर्ड के तरफ था जो चौधरी देवीलाल ने 1977 में बनाया था. जनता पार्टी ने उस समय 90 में से रिकॉर्ड 75 सीटें जीती थीं. यह रिकॉर्ड अब तक हुए 13 चुनावों में आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
लोकसभा चुनाव में इन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त
- बीजेपी- 79 सीटों पर बढ़त
- कांग्रेस- 10 सीटों पर बढ़त
- जननायक जनता पार्टी - 1 सीट पर बढ़त