अब ये तय हो गया है कि इस बार भी हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार आएगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी (जजपा) के साथ गठबंधन कर लिया जिसने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीटें जीती हैं. इसी के साथ बीजेपी औऱ जेजेपी के गठबंधन को बहुमत प्राप्त हो गया है जिसके बाद मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेने के लिए तैयार है. वहीं जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला राज्य के उप मुख्यमंत्री होंगे.
सूत्रों ने कहा कि हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक बैठक में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद है. खट्टर उसके बाद सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश करेंगे. चौटाला के उपमुख्यमंत्री बनने की उम्मीद है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो