Haryana-Maharashtra Assembly Election Results 2019 Live update: हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे में महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिल गया है. वहीं हरियाणा में बीजेपी को 40 सीट मिली है. कांग्रेस को 31 सीट पर सिमट गई है. सोमवार यानी 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों पर वोट डाले गए थे. हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, जबकि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गंठबंधन वाली सरकार है. हरिय़ाणा में बीजेपी अन्य या जेजेपी के साथ सरकार बनाएगी.
हरियाणा-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे Live Updates
Update 1: आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग हरियाणा महाराष्ट्र और उपचुनाव के नतीजों से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए बने रहें हमारे साथ
Update 2: मतगणना से पहले बीजेपी ने की की जीत की तैयारी. दुल्हन की तरह सजा मुंबई स्थित बीजेपी कार्यालय
Mumbai: BJP state office decorated ahead of counting of votes for #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/WbVuWwy92j
— ANI (@ANI) October 24, 2019
Update 3: हरियाणा से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट का कहा, लोगों ने मुझे बेहद प्यार दिया है और यही मेरी ताकत है. मुझे लोगों पर और खुद पर भरोसा है. लोग अपनी बेटी को आर्शीवाद जरूर देंगे
Wrestler Babita Phogat, BJP's candidate for Dadri assembly constituency: People have given me love and support, that is my strength, & what keeps me going. I have faith in public and myself, people will give blessings to their daughter. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/y3DMGvJGbD
— ANI (@ANI) October 24, 2019
Update 4: हरियाणा में 8 बजे से शुरू होगी चुनावों की मतगणना
Counting of votes for #HaryanaAssemblyPolls to begin at 8am; Visuals from outside a counting centre in Jind. pic.twitter.com/V8MG2IHCeX
— ANI (@ANI) October 24, 2019
Update 5: हरियाणा-महाराष्ट्र में शुरू हुई वोटों की गिनती
Update 6: मुंबई की सभी सीटों पर बीजेपी आगे
Update 7: हरियाणा में बीजेपी 7 सीटों पर आगे
Update8: हरियाणा में बीजेपी 15 कांग्रेस 1 सीट पर आगे
Update9: महाराष्ट्र में बीजेपी 15 शिवसेना 10 सीटों पर आगे
Update 10: महाराष्ट्र में कांग्रेस 4 और एनसीपी 4 सीटों पर आगे
Update 11: महाराष्ट्र में बीजेपी+शिवसेना 33 सीटों, कांग्रेस+NCP 8 सीटों पर आगे
Update 12: हरियाणा में सोनीपत विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कविता जैन आगे चल रही हैं. रोहतक से बीजेपी के मनीष ग्रोवर बढ़त बनाए हुए हैं. नारनौंद से भारतीय जनता पार्टी के कैप्टन अभिमन्यु आगे चल रहे हैं
Update 13: हरियाणा में आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी की सोनाली फोगाट आगे चल रही हैं. गढ़ी सांपला किलोई से कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा बढ़त बनाए हुए हैं
Update 14: महाराष्ट्र में बीजेपी+शिवसेना 51 सीटों, कांग्रेस+NCP 9 सीटों पर आगे
Update 15: ताजा रुझानों के मुताबिक वर्ली से आदित्य ठाकरे वर्ली पर आगे चल रहे हैं
Update 16: शुरुआती रुझानों में भोकर विधानसभा सीट से अशोकराव चव्हाण आगे चल रहे हैं. नागपुर साउथ-वेस्ट से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बढ़त बनाए हुए हैं. घाटकोपर वेस्ट से भारतीय जनता पार्टी के राम कदम और बांद्रा वेस्ट से बीजेपी के ही आशीष शेलार आगे चल रहे हैं
Update 17: महाराष्ट्र में परली विधानसभा सीट से बीजेपी की पंकजा मुंडे आगे चल रही हैं.
Update 18: महाराष्ट्र में बारामती विधानसभा सीट से NCP के अजित पवार आगे निकल गए हैं
Upadte 19: महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना 89 सीटों पर आगे, कांग्रेस+NCP 16 सीटों पर आगे
Update 20: महाराष्ट्र में बारामती विधानसभा सीट से NCP के अजित पवार आगे निकल गए हैं कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे सोलापुर सिटी सेंट्रल से पीछे चल रही हैं.
Update 21: महाराष्ट्र में बीजेपी+शिवसेना की सेन्चुरी पूरी
Update 22: हरियाणा में रुझानों में बीजेपी को बहुमत. 50 सीटों पर आगे. कांग्रेस 12 सीटों पर आगे
Update 23: महाराष्ट्र में भी रुझानों में बीजेपी बहुमत की तरफ
Update 24: हरियाणा में अंबाला कैंट से भारतीय जनता पार्टी के अनिल विज आगे चल रहे हैं. इसराना सीट से बीजेपी के कृष्ण पंवार बढ़त बनाए हुए हैं
Update 25: Party रुझान
BJP 52
CONG 14
INLD 0
JJP 3
OTH 1
Update 26: महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे पीछे चल रही हैं
Update 27: Maharashtra State Tally
Party Win
BJP 81
CONG 14
SHS 44
NCP 22
OTH 4
NDA (MISC) 0
UPA (MISC) 0
Update 28: हरियाणा में बीजेपी 90 में से 56 सीटों पर आगे
Update 29: महाराष्ट्र में बीजेपी 88 सीटों पर आगे शिवसेना 46 सीटों पर आगे
Update 30: महाराष्ट्र में बीजेपी+ शिवसेना 140 सीटो पर आगे
Update 31: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना को रुझानों में मिला बहुमत. 149 सीटों पर आगे
Update 32: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना 155 सीटों पर आगे
Update 33: महाराष्ट्र में बीजेपी अकेले 101 सीटों पर आगे
Update 34: महाराष्ट्र में बीजेपी का शतक,अकेले 101 सीटों पर आगे
Update 35: महाराष्ट्र में बीजेपी+ 168 सीटों पर और कांग्रेस+ 48 सीटों पर आगे
Update 36: सोनीपत से कविता जैन पीछे चल रही है
Update 37: करनाल से मनोहर लाल खट्टर आगे
Update 38: कैथल से रणदीप सुरजेलवाला पीछे चल रहे हैं.
Update 39: हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट से मशहूर रेसलर और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त आगे चल रहे हैं.
Update 40: हरियाणा में बीजेपी की सीटों में आई कमी, 50 से 48 पर खिसकी
Update 41: हरियाणा में रुझानों में बीजेपी ने गंवाया बहुमत, कांग्रेस 32 सीटों पर आगे
Update 42: महाराष्ट्र में दोहरे शतक की ओर बीजेपी- शिवसेना
Update 43: महाराष्ट्र में बीजेपी+ ने दोहरा शतक बना लिया है.
Update 44: भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान- इस बार कांग्रेस बनाएगी सरकार
Update 45: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना 194, कांग्रेस 61 सीटों पर आगे
Update 46: हरियाणा में बीजेपी 40, कांग्रेस 36 सीटों पर आगे
Update 47: हरियाणा में बीजेपी के पांच मंत्री पीछे
Update 48: महाराष्ट्र में भी बीजेपी की सीटों में कमी, 105 सीटों पर आगे.शिवसेना 73 सीटों पर आगे
Update 49: ताजा रुझानों के मुताबिक फिलहास हरियाणा में किसी के पास बहुमत नहीं
Update 50: हरियाणा में BJP ने फिर की वापसी, 42 सीटों पर आगे
Update 51: हरियाणा में दोबारा बहुमत के करीब बीजेपी, 45 सीटों पर आगे
Update 52: Maharashtra State Tally
Party रुझान
BJP 112
CONG 25
SHS 71
NCP 49
OTH 11
NDA (MISC) 0
UPA (MISC) 0
Update 53: Haryana State Tally
Party रुझान
BJP 45
CONG 30
INLD 1
JJP 8
OTH 6
Update 54: BJP ने प्रकाश सिंह बादल को JJP से बात करने के लिए कहा. दुष्यंत चौटाला को मनाने की कोशिशें शुरू
Update 56: कैथल में आगे हुए कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला
Update 57: पुणे के कॅन्टोन्मेंट विधानसभा में काउंटिंग पर रोक, कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने लिया आक्षेप, कुछ EVM मशीन सील न होने के कारण दूसरे राउंड में ही रोक दी
Update 58: दूसरे राउंड के बाद भी देवेंद्र फडणवीस आगे
Update 59: मंडावा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की रीटा चौधरी सातवें राउंड में 13300 से आगें
Update 60: ताजा रुझानों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. वहीं दुष्यंत चौटाला किंग मेकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
Update 61: महाराष्ट्र में बीजेपी+ 186, कांग्रेस+ 86 और अन्य 16 सीटों पर आगे
Update 62: दुष्यंत चौटाला ने कांग्रे को दिया ऑफर, सीएम पद की मांग
Update 63: ताजा रुझानों के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर जारी है. यहां बीजेपी 39 और कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा INLD 2, JJP 11 और अन्य 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Update 64: दादरी से बीजेपी प्रत्याशी बबीता फोगाट आगे. अगर बबीता फोगाट इस सीट से जीत जाती हैं तो बीजेपी की दादरी से ये पहली बार जीत होगी
Update 65: हरियाणा के रुझानों को देखते हुए अमित शाह ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को तलब किया है
Update 66: महाराष्ट्र में 100 के आंकड़े के नीचे आई बीजेपी, फिलहाल 98 सीटों पर आगे. वहीं शिवसेना 70 सीटों पर आगे
Update 67: हरियाणा कांग्रेस के खेमे में उठापटक, हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने की अहमद पटेल से मुलाकात
Update 68: वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) के कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है. कार्यकर्ता या होली और दिवाली मना रहे हैं.
Update 69: जानकारी के मुताबिक हाईकमान से मिलने के बाद ही बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर सकती है , सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है की समर्थन मांगने से ज्यादा अन्य राजनीतिक दलों के विधायकों को तोड़ सकती है बीजेपी. दिल्ली में बड़े नेताओं से मिलकर रात को वापिस चंडीगड़ आ सकते है मुख्यमंत्री खट्टर
Update 70: इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत का बयान भी सामने आया है. उऩ्होंने कहा, मैं उद्धव जी से मिलने जा रहा हूं. नंबर इतने बुरे भी नहीं हैं, ऐसा होता है कभी-कभी. हम गठबंधन के साथ ही रहेंगे. हमने 50-50 फॉर्मूले पर सहमित जताई है
Sanjay Raut, Shiv Sena: I am going to meet Uddhav Ji. Number itne bure bhi nahi hain, aisa hota hai kabhi kabhi. Yes, we will definitely continue with the alliance. We have agreed upon a 50-50 formula. #MaharashtraAssemblyPolls2019 pic.twitter.com/WpLhJkmq8r
— ANI (@ANI) October 24, 2019
Update 71: बात करें हरियाणा की तो यहां से बीजेपी 40, कांग्रेस 31, आइएनएलडी 2 और जेजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा अन्य 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं
update 72: आदमपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे चल रही हैं.
Update 73:हरियाणा रुझानों में बीजेपी के पांच मंत्री पीछे
Update 74: महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे 24 हजार वोटों से पीछे
Update 75: महाराष्ट्र की पांच सीटों पर चुनाव नतीजे आ चुके हैं. इनमे से 2 पर बीजेपी और 1-1 पर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने जीत हांसिल की है. इसमें नंदूरबार मध्य से बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार गावित ने जीत हासिल की है. वहीं बोरिवली से बीजेपी सुनील राणे ने जीत हासिल की है. इसके अलावा कुर्ला से शिवसेना उम्मीदवार मंगेश कुंडालकर ने जीत दर्ज की है. वहीं माढ़ा से एनसीपी के बब्बन शिंदेऔर पलसू काड़ेगांव से कांग्रेस के विशवजीत कदम ने जीत हासिल की है.
Update 76: इस बीच हरियाणा से दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अभी मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है
Update 77: हरियाणा में बीजेपी बहुमत से 6 सीट दूर है. वहीं ताजा रुझानों को देखते हुए हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत दिखाई दे रहे हैं.
Update 78: हरियाणा में बीजेपी फिलहाल 39 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 30, आइएनएलडी 02, जेजेुपी 11 और अनय 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Update 79: महाराष्ट्र में बीजेपी+ 170 पर कांग्रेस+ 91 और अन्य 27 सीटों पर आगे चल रहे हैं
Update 80: नरेंद्र सिंह तोमर ने खट्टर और दूसरे वरिष्ठ नेतावो से बात कर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को जानकारी दी
Update 81: हरियाणा के रुझानों पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, जनता तक सही तरीके से बात नहीं पहुंचा पाए.
Update 82: भुपेंद्र हुड्डा थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
Update 82:इस बीच मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान भी सामने आया है. इतनी तकलीफ के बाद बी हमें इतनी सीटें मिल रही है ,यह दिखाता है कि लोगों का विश्वास हम पर अब भी कायम है. अभी नतीजे आने दीजिये 4 बजे , फिर देखते है कैसे बीजेपी को बाहर रख सकते है महाराष्ट्रा से. किसी के साथ गठबंधन हो सकता है. देखिए हरियाणा में बीजेपी को बहुमत नही मिली है ,अब देखना है कि बीजेपी को किस तरह से सरकार से बाहर रखना है. सभी से बातचीत की जाएगी.
Update 83: सूत्रों के हवाले से खबर, बीजेपी ने हरियाणा में निर्दलीय विधायकों से संपर्क साधा.
Update 84: सूत्रों के हवाले से खबर सुभाष बराला ने दिया हरियाणा में अध्यक्ष पद से इस्तीफा, अमित शाह ने लगाई फटकार
Update 85: चुनाव के रुझानों के के बाद हुड्डा ने कहा, जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. अब प्रशासन निर्दलीय विधायकों को धमका रहा है.
Update 86: महाराष्ट्र में इन उम्मीदवारों ने मारी बाजी. दहिसर से मनीषा चौधरी (बीजेपी), बोरीवली से सुनील राणे (बीजेपी), कांदिवली ईस्ट से अतुल भातखलकर (बीजेपी), बांद्रा वेस्ट से आशीष शेलार (बीजेपी), विले पार्ले से पराग अलवणी (बीजेपी), घाटकोपर ईस्ट से पराग शाह (बीजेपी), शिवडी से अजय चौधरी (शिवसेना), बेलापुर से मंदा महात्रे (बीजेपी), नांदूरबार से विजय कुमार गाविट (बीजेपी), शिंदखेड़ा से राजकुमार बडोले (बीजेपी), बारामती से अजित पवार (एनसीपी), हडपसर से चेतन तापे (बीजेपी), नवापुर से शिरीष नायक (कांग्रेस), तासगांव से सुमन पाटिल (एनसीपी), मढ़ा से बबनराव शिंदे (एनसीपी), मालाबार से मंगल प्रभात (बीजेपी), घाटकोपर वेस्ट से रामकदम (बीजेपी), मानखुर्द से आबू आजमी (समाजवादी पार्टी), पुणे से मुक्ता (बीजेपी), भोकर से अशोक चव्हाण (कांग्रेस) और सांगली से डॉ. विश्वजीत कदम (कांग्रेस) ने जीत दर्ज कर ली है.
Update 87: बीजेपी के लीलाराम से 567 वोटों से हारे कांग्रेस उम्मीदवार रणदीर सुरजेवाला
Update 88: नारनौंद से कैंप्टन अभिमन्यु भी चुनाव हारे
Update 89: हरियाणा में बीजेपी फिलहाल 37 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा आइएनएळडी 02 और जेजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य 7 सीटों पर आगे हैं
Update 90: बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज अंबाला कैंट से जीते
Update 91: बरोड़ा से बीजेपी प्रत्याशी और पहलवान योगेश्वर दत्त हारे
Update 92: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हरियाणा के उत्तरी जिलों में मतदाताओं के बीच कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
Update 93: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरें शाम 4 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस. चुनाव नतीजों पर करेंगे रुख साफ
Update 94: हरियाणा में 30 सीटों पर बीजेपी और 30 सीटों पर कांग्रेस आगे. इसके अलावा आएनएलडी 01 और जेजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है
Update 95: हरियाणा के रुझानों पर बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, हरियाणा में बीजेपी को उम्मीद से सीटें मिली हैं.
Update 96: हरियाणा चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी मुख्यालय पहुचे. जेपी नड्डा, अनिल जैन और बीएल संतोष के साथ चल रही है बैठक
Update 97: शाम 5 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
क्या होगा महाराष्ट्र की जनता का फैसला?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly Election 2019) में खड़े उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला 21 अक्टूबर को जनता ने कर दिया है. अब इस के नतीजे 24 अक्टूबर यानी आज आएंगे. पहला रूझान 8 बजे के बाद आने की संभावना है. बता दें 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र की 288 सीटों (Assembly seats in Maharashtra) के लिए वोटिंग हुई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मैदान में उतरे कुल 3,237 उम्मीदवारों में से केवल 236 महिलाएं हैं और शेष 3,001 पुरुष हैं.
यह भी पढ़ें: Assembly Elections 2019 Result: क्या एग्जिट पोल से अलग आएंगे हरियाणा-महाराष्ट्र के नतीजे?
हरियाणा में कौन मारेगा बाजी?
बात करें हरियाणा विधानसभा चुनावों की तो राज्य के 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को हुए चुनाव के नतीजे सोमवार यानी 24 अक्टूबर को आएंगे. हरियाणा की सियासत के जिन दिग्गजों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गए हैं, उनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) , अनिल विज (Anil Vij), सुभाष बराला (Subhash Barala), दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala), कैप्टन अभिमन्यु सिंह (Captain Abhimanyu Singh), सोनाली फोगाट(Sonali Phogat), रणदीप सुरजेवाला(Randeep Surjewala) जैसे नाम प्रमुख हैं. गुरुवार को सुबह 8 बजे से इन दिग्गजों के भाग्य का पिटारा खुलेगा.
Results of Maharashtra & Haryana Assembly elections to be declared today. #MaharashtraAssemblyPolls #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/voBVSwX3cd
— ANI (@ANI) October 24, 2019
उपचुनाव के नतीजे भी आज
हरियाणा-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2019) के अलावा गुरुवार 24 अक्टूबर को उपचुनावों के भी नतीजे आएंगे. 21 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों समेत 18 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव (By-Polls) के लिए भी वोट डाले गए थे. उत्तर प्रदेश की गंगोह, रामपुर, इगलास, लखनऊ कैंट, गोविन्दनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ, जैदपुर, जलालपुर, बलहा और घोसी सीट इसमें शामिल है.
यह भी पढ़ें: Haryana-Maharashtra Election Results 2019 Live: हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे चंद घंटे बाद
इन राज्यों में हुए थे उपचुनाव
गुजरात की 6, बिहार की 5, असम की 4 और हिमाचल प्रदेश व तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव था. वहीं केरल की 5, पंजाब की 4, सिक्किम की 3, राजस्थान की 2 सीटों और अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव संपन्न हुआ था.
चुनाव नतीजों से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए क्लिक करें इस लिंक पर