Bihar Election Result 2020: हसनपुर से तेज प्रताप यादव ने लहराया परचम. हसनपुर बीस हजार वोट से जीते. बिहार चुनाव संपन्न हो चुके हैं. आज यानी मंगलवार को बिहार चुनाव का मतगणना शुरू हो चुके हैं. रुझानों में हसनपुर सीट से आरजेडी आगे चल रही है. तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. हसनपुर विधानसभा क्षेत्र बिहार विधानसभा का एक सीट है. 2015 के विधानसभा चुनाव में राजकुमार राय विधायक चुने गए थे. विधायक राजकुमार राय बीजेपी से संबंध रखते हैं. इस विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 223338 है. वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 118500 है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 104838 है. पिछले चुनाव में कुल 52.22 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस विधानसभा क्षेत्र को जिले का अंडमान द्वीप माना जाता है. लेकिन आज भी अधिकतर भागों में विकास नहीं पहुंचा है. इस विधानसभा क्षेत्र को कृषि प्रधान माना जाता है. किसान गन्ना और मक्का की जबरदस्त खेती करते हैं. लेकिन किसानों का दु:ख बांटने के लिए सरकार ने अभी तक कोई उपाय नहीं की है.
यह भी पढ़ें- Bihar Assembly Elections 2020: जगदीशपुर विधानसभा सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला
ये है मुद्दा
वहीं हसनपुर चीनी मिल किसानों को समय पर भुगतान नहीं करती है. आर्थिक तंगी झेल रही मिल बंदी के कगार पर है. सरकारी स्तर पर धान व गेहूं जैसे विक्रय केंद्र भी नहीं खोले गये. इसके कारण उनके सामने विपणन की सबसे बड़ी समस्या है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गन्ना किसानों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. बाढ़ में गन्ना के क्षतिग्रस्त होने पर किसानों को उसके मुआवजे की राशि नहीं मिलती है. वहीं बिथान के जयप्रकाश वर्मा कहते हैं कि फरकिया के मक्का उप्तादक किसानों को अपने उत्पाद व्यापारियों के हवाले करना पड़ता है. सरकार अगर मक्का विक्रय केंद्र खोले तो यहां के किसानों का भला हो पाएगा.
Source : News Nation Bureau