चुनावी सीजन में मौसमी बीमारियां मुद्दा बनी हुई हैं, वहीं जीका वायरस ने प्रशासन की नींद उड़ाकर रख दी है, लेकिन इन सबसे इतर स्वाइन फ्लू ने प्रदेश भर में 13 दिन में 15 लोगों की मौत हुई है. 150 मरीज अभी उपचाराधीन हैं. प्रदेश में इस साल 2000 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव में से 200 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही राजस्थान गुजरात,महाराष्ट्र और दिल्ली को स्वाइन फ्लू के लिए चेताया था पर चिकित्सा विभाग बेखबर बना रहा.
देश भर में राजस्थान में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव के सबसे अधिक मामले आए हैं. 13 दिन में ही 150 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. पॉजिटिव पाए गए 150 में से आधे मरीज अकेले कोटा के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से स्वाइन फ्लू पॉजिटिव के मामले में राजस्थान देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है, जबकि स्वाइन फ्लू से हुई मौतों के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है.
आकड़ों में देखिए कैसे स्वाइन फ्लू प्रदेश में कहर बरपा रहा है:
जिला पॉजिटिव मौत
जयपुर 840 37
कोटा 380 30
जोधपुर 115 18
बारां 80 17
अजमेर 70 10
बूंदी 65 12
कुल 1550 124
Source : लाल सिंह फौजदार