हिमाचल प्रदेश (Himachal Election 2022) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) मनीष गर्ग के मुताबिक चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को जारी किए गए डाक मतपत्रों (Postal Ballot) में से 87 प्रतिशत मतगणना से पहले वापस मिल गए हैं. इस बार पोस्टल वोटों की संख्या 2017 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को जारी किए गए डाक मतपत्रों में से 52,859 डाक मतपत्र मंगलवार तक राज्य भर के रिटर्निंग अधिकारियों को वापस मिल गए थे. गर्ग के मुताबिक चुनाव ड्यूटी पर कर्मचारियों को जारी किए गए डाक मतपत्रों की कुल संख्या में 2017 की तुलना में 2022 में लगभग 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
बीते चुनाव के मुकाबले 17 फीसदी की वृद्धि
उन्होंने दावा किया कि तदनुसार 2017 के चुनावों की तुलना में डाक मतपत्र में लगभग 17 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. उन्होंने बताया कि 2017 में चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को 45,126 डाक मतपत्र मिले थे, जबकि मौजूदा विधानसभा चुनाव में सोमवार शाम तक प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या 52,859 है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में 14वां विधानसभा चुनाव के लिए 68 सीटों पर 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे. भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, माकपा, बसपा और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलाकर 412 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई.
यह भी पढ़ेंः Himachal Election: कांग्रेस ने 30 नेताओं को किया सस्पेंड, ये है वजह
मतों की गिनती सुबह 8 बजे से 59 स्थानों पर बने 68 मतगणना हॉल में शुरू होगी
हिमाचल प्रदेश में कुल 55 लाख के आसपास मतदाता हैं. इस बार चुनाव में 1.91 लाख युवा मतदाताओं ने पहली बार मतदान किया. ये युवा वोटर सरकार बनाने में अहम रोल अदा करने वाले हैं. विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतगणना गुरुवार सुबह पूरे राज्य में 59 स्थानों पर बने 68 मतगणना हॉल में शुरू होगी. अधिकारियों ने कहा कि मतगणना सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों सहित लगभग 10,000 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
HIGHLIGHTS
- इस बार पोस्टल वोटों की संख्या 2017 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक
- 52,859 डाक मतपत्र मंगलवार तक रिटर्निंग अधिकारियों को वापस मिले
- मतगणना गुरुवार सुबह 59 स्थानों पर बने 68 मतगणना हॉल में शुरू होगी