हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) के लिए मतदान शुरू हो चुका है. आज 412 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम (EVM) में कैद हो जाएगा. प्रदेश में 68 सीटों पर मतदान प्रतिशत को लेकर चुनाव आयोग इस बार बड़े दावे कर रहा है. उसका मानना है कि इस बार 80 फीसदी औसत मतदान होगा. आयोग का कहना है हिमाचल में बीते तीन विधानसभा चुनावों में मत प्रतिशत में लगातार इजाफा हुआ है. मगर इस दौरान दस लाख से ज्यादा ऐसे मतदाता भी है, जिन्होंने कभी भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है.
विधानसभा चुनाव 2017 की बात करें तो करीब 12,27,764 मतदाता ऐसे थे, जिन्होंने आज तक अपने मत का उपयोग ही नहीं किया है. 2017 चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 50,25,940 थी, इसमें मात्र 37,98,176 ने ही मतदान किया. करीब 12,27,764 लोग मतदान देने नहीं पहुंचे. ऐसे में औसत मतदान 75.57 फीसदी रहा. इस बार निर्वाचन आयोग को उम्मीद है कि 80 फीसदी औसत मतदान रहेगा.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election 2022: करोड़पति उम्मीदवारों में BJP से आगे Congress
2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो नौ विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. इस दौरान सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 88.65 फीसदी का मतदान हुआ. इसके साथ 11 विधानसभा की सीटें ऐसी थीं, जहां 70 फीसदी से नीचे मतदान हुआ है. वहीं औसत मतदान का प्रतिशत 75.57 था. सभी सीटों में सबसे कम मतदान तीन विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर, जयसिंहपुर और शिमला के शहरी इलाके में हुआ. इन तीनों में 63 फीसदी मतदान हुआ. बीते विधानसभा चुनाव में कुल 338 प्रत्याशी 68 विधानसभा क्षेत्रों में थे. इस बार यह बढ़कर 412 हो गए हैं. ऐसे में ज्यादा मतदान की उम्मीद जताई गई है.
HIGHLIGHTS
- तीन विधानसभा चुनावों में मत प्रतिशत में लगातार इजाफा हुआ
- 2017 में औसत मतदान 75.57 फीसदी रहा
- दून विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 88.65 फीसदी का मतदान हुआ
Source : News Nation Bureau