/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/16/s-44.jpg)
अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री( Photo Credit : सोशल मीडिया)
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो चली है. भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के लिए तूफानी प्रचार प्रसार कर रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजनांदगांव पहुंचे और पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल हुए. नामांकन से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्टेट स्कूल मैदान में ‘परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बनाया है.
भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हमने छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए ढेर सारे काम किए हैं. भूपेश बघेल आपने 5 साल में यहां पर क्या किया? मुझे मालूम है आप विकास का हिसाब-किताब नहीं करते हो. आने वाला चुनाव एक सरकार बनाने का चुनाव नहीं, आने वाला चुनाव विधायक को चुनने का नहीं है बल्कि आने वाला चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाले छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है.”
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है. छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलितों के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवाओं के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है.
#WATCH भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,… pic.twitter.com/1fT6SMo8DW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
Source : News Nation Bureau