Advertisment

शिवराज सिंह चौहान के सीएम बनने की कहानी सुनें उनकी ही जुबानी, जानें पुलिस ने क्‍यों लगाए थे थप्‍पड़

मध्‍य प्रदेश में बीजेपी युवा वोटरों को साधने के लिए युवा मतदाता टाउन हॉल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसके तहत भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं ने जहां समृद्ध मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए अपने सुझाव दिए वहीं मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सीएम बनने का किस्‍सा सुनाया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
शिवराज सिंह चौहान के सीएम बनने की कहानी सुनें उनकी ही जुबानी, जानें पुलिस ने क्‍यों लगाए थे थप्‍पड़

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Advertisment

मध्‍य प्रदेश में बीजेपी युवा वोटरों को साधने के लिए युवा मतदाता टाउन हॉल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसके तहत भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं ने जहां समृद्ध मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए अपने सुझाव दिए वहीं मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सीएम बनने का किस्‍सा सुनाया.

यह भी पढ़ें ः कंप्यूटर बाबा का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला, बचाव में उतरे स्वामी अखिलेश्वरानंद

इस कार्यक्रम में आए सैकड़ों युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं केवल डेढ़ साल विधायक रहा .उसके बाद अटल जी ने विदिशा सीट छोड़ा .फिर मैं 5 बार सांसद रहा .मैं सोया था .मेरी पत्नी ने उठाया और कहा कि आपको सीएम बनाया जाएगा .मैंने कहा ग़लत सुन लिया होगा किसी और का नाम होगा .उसके बाद भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सबसे पहले मेरे घर बधाई देने पहुंचे .मुझे ऐसा प्रदेश मिला था, जब सड़क नहीं थी, बिजली-पानी नहीं था .

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया पुलिस वालों ने क्‍यों मारे 3-4 थप्पड़ 

आपातकाल के दौरान सीएम के साथ हुई घटनाओं को भी युवाओं ने सुना. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों को याद करते हुए कहा मैं इमरजेंसी के दौरान मुझे भी गिरफ़्तार किया गया .मुझे हबीबगंज थाने में ले जाया गया . मुझे 3-4 थप्पड़ लगाए पुलिस वालों ने और कहा बता तू क्या करना चाहता है. मैंने नहीं बताया .मुझ पर आरोप लगाया कि शिवराज सिंह से देश को ख़तरा है .मैंने तय किया की देश के लिए कुछ करना है .युवा कुछ भी कर सकते हैं .

तब भाषण देने नहीं आया और हार गए कॉलेज का चुनाव

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम ने फिर कहा मध्य प्रदेश की सड़क अमेरिका से बहुत अच्छी .कांग्रेस के लिए अमेरिका अच्छा हो सकता है. England अच्छा हो सकता है मगर मेरे लिए सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा है..सीएम शिवराज ने कहा की मैं अपने कॉलेज में पहला चुनाव हार गया था .मैं भाषण ही नहीं दे पाया था .मगर उसके बाद तय किया की अब मैं सीधे प्रेसिडेंट बनूंगा. मैंने चुनाव जीता और मुझे 1300 वोट मिले, विपक्ष वालों को 58 वोट मिले .

Source : News Nation Bureau

BJP madhya-pradesh cm-तीरथ-सिंह-रावत shivraj-singh-chauhan story Youth Town hall
Advertisment
Advertisment