इन 10 प्‍वाइंट में जानिए कांग्रेस हिन्‍दू विरोधी है या नहीं

कांग्रेस पर अकसर हिन्‍दू विरोधी होने के आरोप लगते रहे हैं. खासकर BJP और हिन्‍दूवादी संगठन कांग्रेस को इसके लिए निशाने पर लेते रहे हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
इन 10 प्‍वाइंट में जानिए कांग्रेस हिन्‍दू विरोधी है या नहीं

कांग्रेस का साफ्ट हिंदुत्‍व पर उठ रहे सवाल

Advertisment

कांग्रेस पर अकसर हिन्‍दू विरोधी होने के आरोप लगते रहे हैं. खासकर BJP और हिन्‍दूवादी संगठन कांग्रेस को इसके लिए निशाने पर लेते रहे हैं. खुद कांग्रेस के अंदर भी कई बार इसे लेकर आवाज उठ चुकी है और शायद इसलिए अब पार्टी के अध्‍यक्ष राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव और हालिया विधानसभा चुनावों को ध्‍यान में रखकर हिन्‍दुओं को लुभाने के लिए मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं. कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार आशीष कुलकर्णी ने 2017 में पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा था, कांग्रेस हिंदू विरोधी दल है. आशीष कुलकर्णी की बातों से विरोधियों के आरोपों में दम नजर आता है. जो बात बाहरी लोग कहते थे, आशीष कुलकर्णी ने उसकी पुष्‍टि कर दी. कुछ जानकार तो यह भी कहते हैं कि अगर कांग्रेस हिन्‍दू विरोध की राजनीति नहीं करती तो BJP का उभार ही नहीं होता. 

यह भी पढ़ें : कमलनाथ के 'मुस्लिम वोट' के वीडियो से घमासान, बीजेपी ने कहा- सामने आई कांग्रेस की सच्चाई

इसके अलावा 2014 के लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस की आंतरिक एके एंटनी समिति की रिपोर्ट में भी इस बात की तस्‍दीक की गई थी कि पार्टी को हिन्‍दू विरोधी छवि के कारण नुकसान पहुंचा. एंटनी समिति ने यह भी सिफारिश की थी कि पार्टी को छवि बदलने की कोशिश करनी चाहिए. शायद उसी रिपोर्ट का असर है कि राहुल गांधी कभी जनेऊ में नजर आते हैं तो कभी मंदिरों में पूजा करते दिखते हैं. आइए जानते हैं वो 10 कारण जिससे कांग्रेस पर हिन्‍दू विरोधी होने के आरोप लगते रहे हैं.

1. 26/11 के पीछे हिंदुओं का हाथ: मुंबई हमले के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इसके पीछे हिंदू संगठनों की साजिश का दावा किया था. दिग्विजय के इस बयान का पाकिस्तान ने खूब इस्तेमाल किया और आज भी जब इस हमले का जिक्र होता है तो पाकिस्तानी सरकार दिग्विजय के हवाले से यही साबित करती है कि हमले के पीछे आरएएस का हाथ है. दिग्विजय के इस बयान पर उनके खिलाफ कांग्रेस ने कभी कोई कार्रवाई या खंडन तक नहीं किया. इसके अलावा तत्‍कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और पी चिदंबरम ने हिन्‍दू आतंकवाद का मुद्दा उछाला था और अमेरिकी अधिकारियों को सौंपे डोजियर में भी हिन्‍दू आतंकवाद का जिक्र किया गया था.

2. मंदिर जाने वाले करते हैं छेड़खानी: राहुल गांधी ने कहा था कि लोग लड़कियां छेड़ने के लिए मंदिर जाते हैं. यह बयान भी कांग्रेस और उसके शीर्ष नेतृत्व की हिंदू विरोधी सोच की निशानी थी.

3. राम सेतु पर हलफनामा: 2007 में कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा था कि चूंकि राम, सीता, हनुमान और वाल्मीकि वगैरह काल्पनिक किरदार हैं. इसलिए रामसेतु का कोई धार्मिक महत्व नहीं माना जा सकता है. जब बीजेपी ने इस मामले को जोर-शोर से उठाया, तब जाकर मनमोहन सरकार को पैर वापस खींचने पड़े.
हालांकि बाद के दौर में भी कांग्रेस रामसेतु को तोड़ने के पक्ष में दिखती रही.

4. हिंदू आतंकवाद शब्द गढ़ा: इससे पहले हिंदू के साथ आतंकवाद शब्द कभी इस्तेमाल नहीं होता था. मालेगांव और समझौता ट्रेन धमाकों के बाद कांग्रेस सरकारों ने बहुत गहरी साजिश के तहत हिंदू संगठनों को इस धमाके में लपेटा और यह जताया कि देश में हिंदू आतंकवाद का खतरा मंडरा रहा है. इस केस में जिन बेगुनाहों को गिरफ्तार किया गया वो इतने सालों तक जेल में रहने के बाद बेकसूर साबित हो रहे हैं.

5. राम की तुलना इस्लामी कुरीति से: तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने इसकी तुलना भगवान राम से की. यह तय है कि कपिल सिब्बल ने यह बात अनजाने में नहीं, बल्कि बहुत सोच-समझकर कही. उनकी नीयत भगवान राम का मज़ाक उड़ाने की है. कोर्ट में ये दलील देकर कांग्रेस ने मुसलमानों को खुश करने की कोशिश थी.

यह भी पढ़ें : 'मुस्लिम वोट' वीडियो पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- कमलनाथ अब कमीशन नाथ

6. वंदेमातरम से थी दिक्कत: आजादी के बाद यह तय था कि वंदे मातरम राष्ट्रगान होगा, लेकिन माना जाता है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इससे मुसलमानों के दिल को ठेस पहुंचेगी. देश में तुष्‍टिकरण की राजनीति की शुरुआत तो अंग्रेजों ने ही शुरू कर दी थी, नेहरू ने उस पर विराम नहीं लगाया. नतीजा यह है कि वंदेमातरम को जगह-जगह अपमानित करने की कोशिश होती है. जहां भी इसका गायन होता है कट्टरपंथी मुसलमान बड़ी शान से बायकॉट करते हैं.

7. सोमनाथ मंदिर का विरोध: कांग्रेस ने हिंदुओं के सबसे अहम मंदिरों में से एक सोमनाथ मंदिर को दोबारा बनाने का विरोध किया था. कांग्रेस का कहना था, सरकारी खजाने का पैसा मंदिर निर्माण में नहीं लगना चाहिए, जबकि इस समय तक हिंदू मंदिरों में दान की बड़ी रकम सरकारी खजाने में जमा होनी शुरू हो चुकी थी. जबकि उसी समय बाबरी, काशी विश्वनाथ और मथुरा कृष्ण जन्मभूमि के विवादों को भी हल किया जा सकता था, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं होने दिया.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का सॉफ्ट हिन्‍दुत्‍व: मानसरोवर से महाकाल तक राहुल गांधी की 'धर्मयात्रा'

8. बीएचयू में हिंदू शब्द से ऐतराज: कांग्रेस के तत्‍कालीन बड़े नेताओं को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हिंदू शब्द पर आपत्ति थी. इसके लिए उन्होंने महामना मदनमोहन मालवीय पर दबाव भी बनाया था. जबकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से दोनों को ही कोई एतराज नहीं था.

9. हज के लिए सब्सिडी : ये कांग्रेस सरकार ही थी जिसने हज पर जाने वाले मुसलमानों को सब्सिडी देने की शुरुआत की. दुनिया के किसी दूसरे देश में ऐसी सब्सिडी नहीं दी जाती, जबकि कांग्रेस सरकार ने अमरनाथ यात्रा पर खास तौर पर टैक्स लगाया. इसके अलावा हिंदुओं की दूसरी धार्मिक यात्राओं के लिए भी बुनियादी ढांचा कभी विकसित नहीं होने दिया गया. अब मोदी सरकार के आने के बाद उत्तराखंड के चारों धाम को जोड़ने का काम शुरू हुआ है. कांग्रेस ने मुसलमानों के तुष्‍टिकरण के लिए शाहबानो प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया था, जबकि हिन्‍दुओं को खुश करने के लिए कांग्रेस ने कभी इस तरह के काम नहीं किए. 

10. 90% मुस्‍लिम करें मतदान : हाल ही में मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष कमलनाथ का कहना था, अगर 90% मुसलमानों ने मतदान नहीं किया तो कांग्रेस का जीतना मुश्‍किल हो जाएगा. मध्‍य प्रदेश में ही कांग्रेस के वचनपत्र में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ की शाखाओं को बंद करने की बात कही गई है. 

यह भी पढ़ें : मध्‍य प्रदेश की 109 सीटों पर 8 बड़े धर्मस्थलों का प्रभाव

ये हैं 5 कारण जो आरोपों को करते हैं खारिज

1. भले ही कांग्रेस पर हिंदू विरोधी पार्टी होने के आरोप लगते रहे हैं और विरोधी पार्टियां उसे घेरती रही हैं, लेकिन कांग्रेस ने कुछ ऐसे काम भी किए हैं, जिनके बूते ऐसे आरोपों से पार्टी अपना पल्‍ला झाड़ सकती है. सबसे पहले तो प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1985 में अयोध्‍या में राम मंदिर के ताले खुलवाए. भले ही वह शाहबानों प्रकरण से नाराज हिन्‍दुओं को मनाने की कोशिश थी, लेकिन अगर राजीव गांधी मंदिर का ताला न खुलवाते तो आज राम मंदिर का मुद्दा इतना बुलंदियों पर न होता.

2. इसके अलावा, राहुल गांधी के अध्‍यक्ष बनने के बाद कांग्रेस खुद को हिंदूवादी दिखाने की कोशिश कर रही है. गुजरात चुनाव के पहले से ही राहुल गांधी सोमनाथ से लेकर कई छोटे-बड़े मंदिरों में गए. कई बार जनेऊ धारण करते उनकी फोटो वायरल हुई तो कई बार रुद्राक्ष की माला पहने फोटो सुर्खियां बनीं. गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर का दर्शन किया था. राहुल ने इस दौरान सफेद कुर्ता-पजामा पहन रखा था और इस दौरान उनके गले में रूद्राक्ष की माला दिख रही थी. राहुल की दादी और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी रूद्राक्ष की माला पहनती थीं. माना जा रहा है कि जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के बाद राहुल गांधी ने यह माला पहनी.

3. मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दिग्‍विजय सिंह ने भी ऐसा एक काम किया था, जिससे उन्हें हिंदू विरोधी नहीं कहा जा सकता. दिग्‍विजय सिंह ने नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत की और उसे पूरा कर दिखाया. इस दौरान उन्‍होंने सैकड़ों किलोमीटर तक नर्मदा नदी के किनारे यात्रा की.

4. मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी मेनिफेस्‍टो (घोषणापत्र, जिसे कांग्रेस ने वचनपत्र का नाम दिया है) में कांग्रेस ने हर गांव में गोशाला बनवाने का वादा किया है. गोशाला के जरिए गायों की सुरक्षा और संरक्षा की बात कांग्रेस ने कही है. इस तर्क के साथ भी यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस हिन्‍दू विरोधी पार्टी नहीं है.

यह भी पढ़ेंः  अयोध्या में बनने वाली राम की प्रतिमा का मॉडल हुआ जारी, स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी से भी होगी ऊंची

5. 1965 में पाकिस्‍तान से लड़ाई के बीच प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री ने आरएसएस से दिल्ली की कानून और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए स्वयंसेवकों को दिल्ली भेजने का आह्वान किया था. आरएसएस ने न सिर्फ दिल्ली को संभाला, बल्कि कश्मीर में सेना की हवाई पटि्टयों से बर्फ हटाने के लिए भी अपने स्वयंसेवकों को तत्काल रवाना कर दिया. इतना ही नहीं, सेना के घायल जवानों के बड़ी मात्रा में रक्त की आवश्यकता थी, इसलिए स्वयंसेवकों ने ही पहल की और सबसे पहले रक्तदान के लिए आगे आए. इससे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1963 को आरएसएस के स्‍वयंसेवकों को 26 जनवरी की परेड में शामिल होने के बुला आमंत्रित किया था. उस दिन 3500 से अधिक स्वयंसेवक सफेद शर्ट और खाकी नेकर में परेड में शामिल हुए. तब नेहरू ने कहा था– लाठी के बल पर भी बमों और चीन की सेनाओं का मुकाबला किया जा सकता है, यह आरएसएस ने साबित कर दिखाया है.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Ayodhya Indira gandhi madhya pradesh election soft hindutva of congress rajsathan election congress against hindu rahul in mandir ram janmbhumi
Advertisment
Advertisment
Advertisment