बंगाल विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीनों का वक्त बचा है. सियासी दल चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं. वहीं, जलपाईगुड़ी विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2016 में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इस बार जलपाईगुड़ी विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता तय करेगी.
जलपाईगुड़ी विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में आती है. 2016 में जलपाईगुड़ी में कुल 86 प्रतिशत वोट पड़े. 2016 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुखबिलस बरम ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के धरतीमोहन रॉय को 5157 वोटों के मार्जिन से हराया था.
इस विधानसभा सीट पर कुल दो लाख इक्तालीस हजार सात सौ चालीस (241740) मतदाता हैं. दो लाख आठ हजार छह सौ पैतीस (208635) मतदाताओं ने वोट किया था. पश्चिम बंगाल की इस विधानसभा सीट पर 50 प्रतिशत पुरुष मतदाता हैं, वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 49 प्रतिशत हैं.
Source : News Nation Bureau