Advertisment

Bihar Assembly Election Result 2020: रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार श्रेयसी सिंह आगे चल रही है

जमुई वीआईपी सीट में शुमार है. इस सीट पर हर पार्टी की नजर होती है. इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD)का कब्जा है. विजय प्रकाश यादव जमुई सीट की कमान संभाल रहे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
jamuai

जमुई विधानसभा ( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

बिहार चुनाव संपन्न हो चुके हैं. आज यानी मंगलवार को बिहार चुनाव का मतगणना शुरू हो चुके हैं. रुझानों में जमुई सीट से बीजेपी आगे चल रही है. श्रेयसी सिंह की बढ़त दिख रही है.  जमुई (Jamui) वीआईपी सीट में शुमार है. इस सीट पर हर पार्टी की नजर होती है. इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD)का कब्जा है. विजय प्रकाश यादव जमुई सीट की कमान संभाल रहे हैं. इस सीट पर अमूमन मुकाबला जेडीयू और आरजेडी के बीच होता आया है. जमुई लोकसभा क्षेत्र में भी आता है. यहां से सांसद एलजेपी के चिराग पासवान हैं.

साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में विजय प्रकाश यादव ने बीजेपी के अजय प्रताप को हराया था. विजय प्रकाश को 66577 (42.24)% वोट मिले थे. वहीं उपविजेता रहे अजय प्रताप को 58328 (37.01)% वोट मिले थे. यहां 271 पोलिंग बूथ है. वहीं, 2015 चुनाव में 56 प्रतिशत मतदान हुआ था.

साल 2010 विधानसभा चुनाव का परिणाम

वहीं साल 2010 विधानसभा चुनाव में जेडीयू के अजय प्रताप ने बाजी मारी थी. 2010 चुनाव में इस सीट के लिए 53.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. अजय प्रताप ने विजय प्रकाश को हराया था. अजय प्रताप 60130 वोट मिले थे. वहीं विजय प्रकाश को 35663 वोट मिले थे.

जमुई में मतदाता की संख्या

जमुई में मतदाता की संख्या 279092 है. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 53.87 प्रतिशत है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 46.13 प्रतिशत है.

पिछले कुछ विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाजी

वर्ष विधायक का नाम पार्टी
2015 विजय प्रकाश यादव आरजेडी
2010 अजय प्रताप जेडीयू
2005 (अक्टूबर) अभय सिंह जेडीयू
2005 (फरवरी) विजय प्रकाश आरजेडी
2000 नरेंद्र सिंह जदयू
1995 अर्जुन मंडल जनता दल
1990 सुशील कुमार सिंह कांग्रेस

जमुई के चुनावी मुद्दे

किउल नदी के तटीय इलाके में बसे इस विधानसभा क्षेत्र में किसानों की सिंचाई की समस्याएं और विकास अहम चुनावी मुद्दा है. नहर में समय से पानी नहीं आता, जबकि शहर में जलजमाव की समस्या जटिल है. पीने का पानी इस क्षेत्र में हर घर तक नहीं पहुंचा है. वहीं बिजली कट की समस्या भी यहां आम है.

Source : News Nation Bureau

RJD JDU jamui Bhojpur जमुई भोजपुर Bihar Election 2020 bihar assembly election 2020 jamui vidhan sabha
Advertisment
Advertisment
Advertisment