Bihar Election Result 2020: झंझारपुर से बीजेपी के नीतीश मिश्रा ने मारी बाजी

इस बार 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार चुनाव से पहले हम आपको झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
jhanjharpur

Jhanjharpur Vidhan Sabha Constituency( Photo Credit : (फोटो-NewsNation))

Advertisment

Bihar Election Result 2020: झंझारपुर से बीजेपी के नीतीश मिश्रा ने मारी बाजी. बिहार विधान सभा चुनाव का विगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सियासी पार्टियों ने अपने-अपने समीकरण सेट करने में चुनावी रणनीति बनाना शुरु कर दिया हैं. इस बार बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और सात नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. इस बार 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार चुनाव से पहले हम आपको झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं.

और पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: इस बार केसरिया सीट पर कौन मारेगा बाजी

झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनावी समीरकरण

बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से झांझरपुर विधानसभा का सीट क्रमांक 38 है. यह मधुबनी जिले और झांझरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक गुलाब यादव हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल के गुलाब यादव ने जीत हासिल की थी . उन्होंने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के प्रत्याशी नीतीश मिश्रा को हराया था.  एक तरफ जहां गुलाब यादव को 64,320 मत हासिल हुए थे, वहीं नीतीश मिश्रा 63,486 वोट मिले थे.

झंझारपुर सीट पर 1951 से 1967 तक कांग्रेस कब्जा था. इस सीट पर सबसे पहले 1951 में हुई. तब कांग्रेस पार्टी के कपिलेश्वर शास्त्री विजयी रहे. 1957 में देवचंद्र झा, 1962 में हरिश्चंद्र झा, 1967 में एच मिश्रा चुनाव जीते थे.

अबतक चुने गए विधायक-

  • 1980- जगन्नाथ मिश्रा  (Congress)
  • 1985- जगन्नाथ मिश्रा  (Congress)
  • 1990-जगन्नाथ मिश्रा  (Congress)
  • 1995- रामअवतार चौधरी    (JDU)
  • 2000- रामअवतार चौधरी    (BJP)
  • 2005 (फरवरी)- नीतीश मिश्रा  (JDU)
  • 2005-(अक्टूबर)- नीतीश मिश्रा (JDU)
  • 2010-नीतीश मिश्रा   (JDU)

Source : News Nation Bureau

एमपी-उपचुनाव-2020 Jhanjharpur Seat बिहार मिथिला बिहार विधानसभा चुनाव Mithila BiharElection BiharElection2020 Jhanjharpur Vidhan Sabha Constituency झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र झंझारपुर सीट
Advertisment
Advertisment
Advertisment