झारखंड में दूसरे चरण का चुनाव 7 दिसंबर को है. बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम क्षेत्रीय पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. जनता का मन बदलने की जद्दोजहद में लगे हुए है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सिमडेगा में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर वार किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) (Rahul Gandhi) ने कहा जहां भी बीजेपी की सरकार है वहां के बिजनेसमैन को जमीन दी जाती है, लेकिन किसानों को वो नहीं मिलता जो वो चाहते हैं. वहीं, जहां भी कांग्रेस सत्ता में आई है, हमने किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था और हमने इसे पूरा किया. मैं झारखंड के लोगों के लिए भी यही वादा करता हूं.
इसके साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, 'अगर झारखंड के जल-जंगल-जमीन की रक्षा करनी है, तो कांग्रेस गठबंधन की सरकार लानी ही होगी, अन्यथा झारखंड का बड़ा नुकसान हो जाएगा.'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'ये मोदी की सरकार नहीं है, बल्कि अंबानी-अडानी की सरकार है. इस सरकार का लक्ष्य जनता के धन को लेकर अंबानी-अडानी को देने का है.'
इसे भी पढ़ें:लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने वित्त मंत्री पर किया निजी हमला, चर्चा के दौरान उन्हें बताया 'निर्बला'
राहुल ने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा, 'मोदी जी गरीबों को पैसा देने के बारे में नहीं सोचते. वो नोटबंदी/गब्बर सिंह टैक्स के जरिए आपका पैसा छीनकर माल्या, अनिल अंबानी, मोदी जैसे चोरों की जेब में डालते हैं, उनका टैक्स माफ करते हैं. लेकिन, उससे युवाओं को रोजगार नहीं मिलता.
उन्होंने आगे कहा कि हमारी 'न्याय' योजना गरीबों को पैसा देने का काम करती. ये न्याय योजना युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करती. क्योंकि, इससे गरीबों की जेब मे पैसा जाता और उनकी खरीदने की क्षमता बढ़ती. ज्यादा मांग से ज्यादा उत्पादन और उससे ज्यादा रोजगार पैदा होते.
सीएनटी और एसपीटी एक्ट का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, 'भाजपा CNT SPT एक्ट को बदलना चाहती है. लेकिन, हम इसे नहीं बदलने देंगे. झारखंड का जल-जंगल-जमीन गरीबों, आदिवासियों और कमजोरों का अधिकार है. हम आदिवासियों की रक्षा के लिए मनरेगा जैसे कानून लेकर आए.'
और पढ़ें:प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध, सेल्फी लेने की चाह में घर में घुसे अनजान कार सवार
उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस गठबंधन की सरकार में झारखंड की आवाज़ विधानसभा में गूंजेगी. मैं आपके हितों को रक्षा करने का वादा करता हूं.'
राहुल ने आगे कहा, 'कांग्रेस कभी भी धर्म, संस्कृति जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करती. हम हिंसा में यकीन नहीं करते, हम प्यार से आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं और यही हिंदुस्तान की सोच.'