Jharkhand Poll 4th Phase: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. चौथे चरण में 62 फीसद मतदान हुआ. इस चरण में कुल 221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47,85,009 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 25,40,794 पुरुष, 22,44,134 महिला और 81 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इस चरण में कुल 6101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 1133 अति संवेदनशील और 3070 संवेदनशील हैं. वहीं 2122 बूथों पर वेबकास्टिंग होगी. जमुआ, बगोदर, गिरिडीह, डुमरी और तुंडी सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ, जबकि शेष सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले गए.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो