Jharkhand 5th Phase Poll Live: झारखंड विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण की 16 सीटों में से नक्सल प्रभावित पांच सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा, जबकि शेष 11 सीटों पर मतदाता शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. झारखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया के मुताबिक, राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महागामा में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जबकि बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो