Jharkhand Election Result 2019 : झारखंड में विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है. परिणाम में कांग्रेस, आरजेडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है. गठबंधन को 47 सीटें मिली हैं. वहीं बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. बीजेपी को कुल 25 सीटें मिली हैं. वहीं सबसे अधिक सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिली है. उसे 30 सीट मिली है. चुनाव नतीजे में तीसरी स्थान पर कांग्रेस रही. कांग्रेस को 16 सीटें मिली हैं. जेएमएम चीऱ हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड की कमान संभालेंगे. इससे पहले हेमंत सोरेन झारखंड के पांचवीं मुख्यमंत्री रह चुके हैं. अब फिर से सोरेन के सिर पर ताज सजेगा.
Source : News Nation Bureau