Advertisment

जीत के बाद सामने आए हेमंत सोरेन, कहा-राज्य के लिए नया अध्याय शुरू होगा

हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं जनादेश के लिए झारखंड के लोगों का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं आदरणीय गुरुजी, लालू जी, सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी का मुझपर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद करता हूं.

author-image
nitu pandey
New Update
जीत के बाद सामने आए हेमंत सोरेन, कहा-राज्य के लिए नया अध्याय शुरू होगा

हेमंत सोरेन( Photo Credit : ANI)

Advertisment

झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम से यह तय हो गया है कि राज्य में जेएमएम गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सबकों शुक्रिया अदा किया.

हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं जनादेश के लिए झारखंड के लोगों का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं आदरणीय गुरुजी, लालू जी, सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी का मुझपर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद करता हूं.

हेमंत सोरेन ने आगे कहा, 'आज निश्चित रूप से इस राज्य के लिए नया अध्याय शुरू होगा और इस राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा. जिस उम्मीद से लोगों ने वोट दिया है, मैं भरोसा दिलाता हूं कि उनकी उम्मीदें नहीं टूटेंगी.

इसे भी पढ़ें:ये हैं बीजेपी की हार के सबसे बड़े कारण, जिससे फिसल गई झारखंड की कुर्सी

बीजेपी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सरयू राय को सरकार में शामिल करने के सवाल पर हेमंत सोरने ने टाल दिया. उन्होंने कहा कि अभी सहयोगी दल के साथ बातचीत होगी उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा.

Source : Nitu Kumari

JMM Hemant Soren Ranchi jharkhand mukti morcha Jharkhand Election Results
Advertisment
Advertisment