झारखंड में फिर 'रघुवर राज' या सोरेन के सिर पर सजेगा ताज, फैसला आज

Jharkhand Legislative Assembly election Results: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
झारखंड में फिर 'रघुवर राज' या सोरेन के सिर पर सजेगा ताज, फैसला आज

झारखंड में फिर 'रघुवर राज' या सोरेन के सिर पर सजेगा ताज, आज होगा फैसला( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Jharkhand Legislative Assembly election Results: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और करीब एक घंटे बाद यानी 9 बजे कर पहला रुझान आने की संभावना है. जबकि दोपहर एक बजे के बाद पहला नतीजे आने की उम्मीद है. अनुमान है कि शाम 7 बजे तक चुनाव के अंतिम नतीजा आ जाएगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना की प्रक्रिया चलेगी. सबसे पहले तोरपा और चंदनकियारी सीट के नतीजे आएंगे. इन दोनों सीटों पर सबसे कम 13-13 राउंड की गिनती होगी. सबसे आखिरी में चतरा सीट का रिजल्ट आएगा. यहां सबसे अधिक 28 राउंड में मतगणना की जाएगी. बता दें कि 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए 5 चरणों में मतदान संपन्न हुआ.

यह भी पढ़ेंः संघ के सर्वे में भी झारखंड में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत नहीं

पहला चरण (30 नवंबर), 13 विधानसभा सीट

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 नवंबर को 13 सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में 174 पुरुष और 15 महिला समेत कुल 189 प्रत्याशी चुनाव मैदान उतरे. इस चरण में कुल 37,83,055 मतदाता थे. पहले चरण में इन 13 सीटों के लिए 64.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चतरा में 56.59, गुमला में 67.3, बिशुनपुर में 69.8, लोहरदगा में 71.47, मनिका में 62.66, लातेहार में 67.2, पांकी में 64.1, डाल्टेनगंज में 63.9, विश्रामपुर में 61.6, छत्तरपुर में 62.3, हुसैनाबाद में 60.9, गढ़वा में 66.04 और भवनाथपुर सीट के लिए 67.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

दूसरा चरण (7 दिसंबर), 20 विधानसभा सीट
दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर को 64.84 फीसदी मतदान हुआ. इस चरण में 231 पुरुष और 29 महिला समेत 260 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई. सबसे अधिक बहरागोड़ा में 75.36 फीसदी और सबसे कम जमशेदपुर पश्चिम में 54.41 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा घाटशिला में 70.37, पोटका में 67.87, जुगसलाई में 65.78, जमशेदपुर(पू) में 56.30, सरायकेला में 63.93, चाईबासा में 65.09, मझगांव में 66.84, जगन्नाथपुर में 62.57, मनोहरपुर में 60.03, चक्रधरपुर में 65.61, खरसावां में 66.37, तमाड़ में 68.11, तोरपा में 64.24, खूंटी में 63.66, मांडर में 67.52, सिसई में 68.60, सिमडेगा में 64.74 और कोलेबिरा में 65.48 फीसदी वोटिंग हुई.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में झामुमो-कांग्रेस-राजद की सरकार बनने की संभावना- एग्जिट पोल

तीसरा चरण (12 दिसंबर), 17 विधानसभा सीट
विधानसभा के तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को मतदान संपन्न हुआ. इन 17 सीटों के लिए 62.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. कोडरमा में 58.20, बरकट्ठा में 65.19, बरही में 63.40, मांडू में 62.41, हजारीबाग में 57.18, सिमरिया में 62.0, बड़कागांव में 64.53, रामगढ़ में 70.50, धनवार 61.68, गोमियां में 67.18, बेरमो में 61.13, ईचागढ़ में 73.11, सिल्ली में 76.98, खिजरी में 64.28, रांची में 49.10, हटिया में 53.63 और कांके 62.83 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए 309 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे.

चौथा चरण (16 दिसंबर), 15 विधानसभा सीट
विधानसभा के चौथे चरण में 15 सीटों के लिए 16 दिसंबर को मतदान संपन्न हुआ. इन 15 सीटों के लिए 62.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मधुपुर में 72.9, देवघर में 63.4, बगोदर में 62.82, जमुआ में 59.09, गांडेय में 69.17, गिरिडीह में 60.64, डुमरी में 68.89, बोकारो में 50.64, चंदनक्यारी में 74.50, सिंदरी में 70.12, निरसा में 67.53, धनबाद में 52.69, झरिया में 51.96 टुंडी में 67.54 और बाघमारा में 62.01 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. यहां 198 पुरुष और 23 महिला प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रही हैं.

5वां चरण (20 दिसंबर), 16 विधानसभा सीट
विधानसभा के पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान संपन्न हुआ. इन 16 सीटों के लिए 71.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राजमहल में 71.19, बोरियो में 71.58, बरहेट में 70.07, लिट्टीपाड़ा में 70.01, पाकुड़ में 76.1, महेशपुर में 74.81, शिकारीपाड़ा में 73.25, नाला में 78.01, जामताड़ा में 74.77, दुमका में 59.73, जामा में 65.27, जरमुंडी में 71.53, सारठ में 75.97 पोड़ैयाहाट में 69.61, गोड्डा में 68.54 और महगामा में 67.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 208 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी मैदान में उतरे.

Source : News Nation Bureau

Hemant Soren RAGHUBAR DAS Jharkhand Election Jharkhand results Jharkhand Poll
Advertisment
Advertisment
Advertisment