Jharkhand Poll: पांचवें और अंतिम चरण में 20 दिसंबर यानी कल 16 सीटों के लिए होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 237 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से 208 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी हैं. जरमुंडी विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार चुनावी दंगल में हैं तो पोड़ैयाहाट सीट पर सबसे कम 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा राजमहल सीट से 23, बोरियो सीट से 12, बरहेट सीट से 12, लिट्टीपाड़ा सीट से 11, पाकुड़ सीट से 11, महेशपुर सीट से 12, शिकारीपाड़ा सीट से 13, नाला सीट से 16, जामताड़ा सीट से 13, दुमका सीट से 13, जामा सीट से 15, सारठ सीट से 21, गोड्डा सीट से 14 और महगामा सीट से 17 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: इन सीटों पर कल होगी आखिरी दौर की जंग, जानें 2014 का परिणाम
किस सीट के लिए कितनी महिला उम्मीदवार
अगर इस चरण के चुनाव में महिला उम्मीदवारों की बात करें तो राजमहल विधानसभा सीट से 1, बोरियो से 1, बरहेट से 3, लिट्टीपाड़ा से 1, पाकुड़ से 1, शिकारीपाड़ा से 2, नाला से 2, जामताड़ा से 2, दुमका से 3, जामा से 2, जरमुंडी से 4, सारठ से 1, गोड्डा से 2 और महगामा से 4 महिला प्रत्याशी मैदान में उतरी हैं. जबकि महेशपुर और पोड़ैयाहाट से एक भी महिला प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रही. इस तरह से कुल 29 महिला उम्मीदवार की किस्मत का फैसला इस चरण के चुनाव में होने वाला है.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: अंतिम चरण में शिबू सोरेन के परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर
किस पार्टी से कितने पुरुष और महिला उम्मीदवार
वहीं बात राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की हो तो पांचवें चरण में बीजेपी ने 15 पुरुष और 1 महिला उम्मीदवार, बीएसपी ने 12 पुरुष, सीपीआई ने 5 पुरुष, कांग्रेस ने 3 पुरुष और 1 महिला, एनसीपी ने 1 पुरुष और 2 महिला, आजसू पार्टी ने 10 पुरुष और 2 महिला, जेवीएम ने 13 पुरुष और 3 महिला, झामुमो ने 10 पुरुष और 1 महिला, राजद ने 1 पुरुष, तृणमूल कांग्रेस ने 5 पुरुष व 3 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है. मान्यता राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के 87 पुरुष और 13 महिला समेत 90 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं. इसके अलावा रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों ( रजिस्टर्ड राष्ट्रीय व स्टेट पॉलिटिकल पार्टी के अलावा) के 63 पुरुष और 8 महिलाएं समेत 71 तथा निर्दलीय निर्दलीय प्रत्याशियों में 68 पुरुष और 8 महिला समेत 76 प्रत्याशी मैदान में हैं.
Source : डालचंद