Advertisment

Jharkhand Poll : भाजपा के रघुबर, राय ने एक-दूसरे के खिलाफ नामांकन किया

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास (Raghubar Das) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बागी नेता सरयू राय (Saryu Rai) ने सोमवार को जमशेदपुर पूर्व (Jamshedpur East) से एक-दूसरे के खिलाफ नामांकन (nomination) पत्र दाखिल किया

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Jharkhand Poll : भाजपा के रघुबर, राय ने एक-दूसरे के खिलाफ नामांकन किया

CM रघुबर दास और सरयू राय( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास (Raghubar Das) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बागी नेता सरयू राय (Saryu Rai) ने सोमवार को जमशेदपुर पूर्व (Jamshedpur East) से एक-दूसरे के खिलाफ नामांकन (nomination) पत्र दाखिल किया. रघुबर दास ने पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और बाद में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पूर्व सिंहभूम जिला प्रशासन कार्यालय पहुंचे. रघुबर दास बैठक स्थल से ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए जिला प्रशासन कार्यालय चले गए.

सरयू राय रविवार तक रघुबर दास मंत्रिमंडल में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री थे. रविवार को सरयू राय ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की. उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से रविवार को इस्तीफा दे दिया. सरयू राय सोमवार को अपने कुछ समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल करने जिला प्रशासन कार्यालय पहुंचे. राय ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कहा, "यह भय व भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है."

राय के अपने मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ने का फैसला करने के बाद जमशेदपुर पूर्व सीट आकर्षण का केंद्र बन गई है. वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं, लेकिन उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है. सरयू राय ने शनिवार को पार्टी द्वारा उनका टिकट रोके जाने को लेकर नाखुशी जताई. राय ने शनिवार शाम जमशेदपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैं खाली कटोरा लिए टिकट मांग रहा हूं."

भाजपा ने शनिवार को पार्टी उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की. सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम सीट से विधायक हैं और वह अपनी सरकार का कई मुद्दों पर आलोचना करते रहे हैं. रघुबर के साथ उनके संबंध बीते पांच सालों में अच्छे नहीं रहे हैं.

Source : IANS

BJP Ranchi News Jamshedpur Saryu Rai Cm Raghubar Das Jharkhand Poll
Advertisment
Advertisment