Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 16 दिसंबर को मतदान होने वाला है. इस चरण में कुल 15 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे चरण के चुनाव में कुल 221 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिनमें से 198 पुरुष उम्मीदवार हैं और 23 महिला प्रत्याशी हैं. इस चरण की बोकारो सीट से सबसे अधिक 25 उम्मीदवार चुनावी दंगल में हैं तो सबसे कम 8 प्रत्याशी निरसा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा मधुपुर सीट से 13, देवघर सीट से 12, बगोदर सीट से 12, जमुआ सीट से 14, गांडेय सीट से 12, गिरिडीह सीट से 12, डुमरी सीट से 15, चंदनक्यारी सीट से 15, सिंदरी सीट से 16, धनबाद सीट से 22, झरिया सीट से 17, टुंडी सीट से 13 और बाघमारा से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: झरिया में मुकाबला दिलचस्प, देवरानी-जेठानी में होगी जंग
किस सीट के लिए कितनी महिला उम्मीदवार
अगर महिला उम्मीदवारों की बात करें तो कुल 23 महिला प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला इस चरण के चुनाव में होना है. बोकारो और झरिया से सबसे ज्यादा 5-5 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं देवघर में 1, बगोदर में 2, जमुआ में 1, गांडेय में 2, गिरिडीह में 2, डुमरी में 1, बोकारो में 5, निरसा में 1, धनबाद में 1, झरिया में 5 और बाघमारा में 2 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं. जबकि मधुपुर, चंदनक्यारी, सिंदरी और टुंडी सीट पर एक भी महिला प्रत्याशी नहीं हैं.
यह भी पढ़ेंः धनबाद में बोले पीएम मोदी- देश को BJP पर भरोसा, क्योंकि हम संकल्प को सिद्ध करते हैं
किस दल से कितने पुरुष और महिला उम्मीदवार
इस चरण में बीजेपी के 13 पुरुष और 2 महिला, बीएसपी के 13 पुरुष, सीपीआई के 2 पुरुष, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 3 पुरुष और 3 महिला, एनसीपी के 1 पुरुष, आजसू पार्टी के 11 पुरुष और 1 महिला, जेवीएम के 13 पुरुष और 2 महिला, झामुमो के 8 पुरुष, राजद के 1 पुरुष, तृणमूल कांग्रेस के 4 पुरुष और 2 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. वहीं मान्यता राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के 79 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों ( रजिस्टर्ड राष्ट्रीय और स्टेट पॉलिटिकल पार्टी के अलावा) के 80 पुरुष और 3 महिलाएं समेत 83 तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में 49 पुरुष और 10 महिला समेत 59 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हैं.
HIGHLIGHTS
- चौथे चरण में 15 सीटों पर 221 प्रत्याशी मैदान में
- 198 पुरुष और 23 महिला प्रत्याशी आजमा रहीं किस्मत
- बोकारो सीट पर सबसे ज्यादा 25 प्रत्याशी
- निरसा सीट पर सबसे कम 8 उम्मीदवार
Source : डालचंद