रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार से 9वां सवाल दागा. इस बार उन्होंने आदिवासियों का मुद्दा उठाते हुए शिवराज सरकार से पूछा कि मामा,आदिवासियों के सपनों को क्यों रौंदा ? क्यों छीन लिया उनका घरौंदा ? अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर कमलानाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कठघरे में खड़ा किया.
कमलनाथ ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार ने 2006 में 10 करोड़ आदिवासी भाइयों को वनों में रहने और वनोपज से आजीविका का अधिकार सुनिश्चित किया .देश में सबसे ज़्यादा आदिवासी भाई मप्र में निवास करते हैंऔर मप्र व छत्तीसगढ़ ,दो ऐसे भाजपा शासित राज्य हैं.जिन्होंने आदिवासियों के वनों में रहने के अधिकार को रौंदा.मप्र में 6 लाख 63 हज़ार 424 आदिवासी परिवारों ने वन में निवास और सामुदायिक उपयोग के लिए मामा सरकार को आवेदन किया। मामा ने निर्दयतापूर्वक 3 लाख 63 हज़ार 424 परिवारों के आवेदन को अवैधानिक तरीके से निरस्त कर दिया .लगभग 18 लाख़ आदिवासी भाइयों के सपनो को रौंद दिया.
- सवाल नंबर 9 -
मोदी सरकार ने दी अंदर की दर्दनाक ख़बर,
मामा ने किया लाखों आदिवासी भाइयों को 'घर-बदर' ।
मामा,आदिवासियों के सपनों को क्यों रौंदा ?
क्यों छीन लिया उनका घरौंदा ?
1/9 pic.twitter.com/QlkLDDr5mU— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 28, 2018
इसमें 1.54 लाख़ अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग के परिवारों ने भी दावे किये थे.उनमें से 1.50 लाख़ ,अर्थात 97.9% दावे ख़ारिज कर दिए गए.राज्य के 42 जिलों में इस श्रेणी के 100% दावे ख़ारिज किए गए .संसद द्वारा बनाये गए कानून के मुताबिक यह तय किया गया कि ग्राम वन समिति द्वारा दावों का सत्यापन करके, उन्हें स्वीकृत किया जाएगा.फिर विकासखंड स्तरीय समिति उन्हें मान्यता देगी.यहाँ ग्राम वन समिति, ग्राम सभा और विकासखण्ड स्तरीय समिति ने सभी दावों को मान्य किया .किन्तु इन सबके बावजूद शिवराज ने आदिवासी भाइयों के अधिकारों को निर्ममता पूर्वक रौंद दिया.
गंभीर कुपोषण से प्रभावित कोल और मवासी आदिवासी बहुल जिले सतना में 8466दावो मे से 6398दावे,अर्थात 75.6%दावे निरस्त किए गए,सीधी मे 78%,उमरिया में 63%,सिवनी में 67.4%,पन्ना में झाबुआ में 65.5% है. व्यापक तौर पर वनाधिकार कानून के तहत अधिकतम 4 हेक्टेयर पर अधिकार देने का प्रावधान है,मगर मध्यप्रदेश में औसतन मात्र 1.4 हेक्टेयर पर यह अधिकार दिए गए .आदिवासी बहुल झाबुआ में 1 हेक्टेयर , अलीराजपुर में 1.2हेक्टेयर ,मंडला में 1.4 हेक्टेयर ,बालाघाट में 1.2हेक्टेयर.
इसी प्रकार सीधी में औसतन 0.5 हेक्टेयर ,अनूपपुर में 0.7हेक्टेयर, शहडोल में 0.3 हेक्टेयर, इत्यादि .आश्चर्यजनक रूप से भोपाल आदिवासी जिला न होते हुए भी यहाँ औसतन 7.2 हेक्टेयर ज़मीन का अधिकार दिया गया .भोपाल में 7391 हेक्टेयर भूमि पर 1026 दावे स्वीकृत किए गए.इनमें से आदिवासी भाइयों के सिर्फ़ 210 दावे थे.
Source : News Nation Bureau