Bihar Election Result 2020: कांटी से राजद के इस्त्राइल मंसूरी जीते. मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आने वाली कांटी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सुगबुगाहट शुरू होने लगी है. कांटी सीट पर पिछली बार एक नया रिकॉर्ड बना था. 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय और स्थानीय दलों की चुनौती के बीच एक निर्दलीय ने जीत हासिल की थी. यहां सूबे की सत्ताधारी जदयू का दबदबा है, मगर पिछले चुनाव में निर्दलीय उम्मीरवार ने बाजी मारकर सारे समीकरणों को ध्वस्त कर दिया. इस बार यहां कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. चुनावी अखाड़े में एक तरह विपक्षी दलों का महागठबंधन तो दूसरी ओर जदयू-बीजेपी गठबंधन होगा. देखने होगा कि इस बार बाजी कौन मारता है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट: इस बार बीजेपी के पास होगा हैट्रिक का मौका
2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने कब्जा जमाया. निर्दलीय अशोक कुमार चौधरी ने जीतन राम मांझी की पार्टी के उम्मीदवार अजीत कुमार को मात दी. निर्दलीय अशोक को 58,111 वोट मिले थे, जबकि हम पार्टी के अजीत कुमार के पक्ष में 48,836 वोट आए थे. यहां हार-जीत का अंतर 9,275 वोटों से था. 2015 के चुनाव में यहां कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे.
इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी. अजीत कुमार ने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने राजद उम्मीदवार को हराया था. अजीत कुमार को 39,648 वोट मिले थे, जबकि राजद के उम्मीदवार मोहम्मद इजराइल के पक्ष में 31,233 वोट आए थे. उस साल भी यहां कुल 24 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी.
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020: इस बार कुढ़नी सीट पर कुछ ऐसा है सियासी समीकरण
2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, कांटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,73,273 वोटर्स हैं. जिनमें से 1,47,698 पुरुष और 1,25,569 महिलाएं शामिल हैं. पिछली बार इस सीट पर 5 नवंबर 2015 को वोटिंग हुई थी और कुल 65.7 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.
Source : News Nation Bureau