बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के भारत पाकिस्तान ट्वीट को लेकर हुए बवाल के बाद अब उन्होंने एक ओर ट्वीट किया है. इस ट्वीट में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पूछा है कि हिंदू मुस्लिम कौन कर रहा है.
कपिल मिश्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया शाहीन बाग के साथ खड़े हैं. प्रियंका गांधी तुर्कमान गेट में गाड़ियां जलाने वालों के साथ खड़ी हैं. केजरीवाल दंगाईयों को 5-5 लाख रुपये बांट रहे हैं और अमानतुल्ला, शोएब इकबाल जैसे भड़काऊ लोगों को टिकट बांटी जा रही है. खुद तय करे कि हिंदू मुस्लिम कौन कर रहा है.
इससे पहले कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा कि शाहीन बाग में छोटे-छोटे पाकिस्तान बन रहे हैं. इस पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने चुनाव आयोग से कपिल मिश्रा के ट्वीट को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया है. चुनाव आयोग ने ट्विटर से ट्वीट को हटाने के लिए कहा है. इससे पहले शुक्रवार सुबह को भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के ट्वीट को लेकर रिपोर्ट तलब किया था. चुनाव आयोग ने मुख्य चुनाव अधिकारी से कहा है कि 24 घंटे के भीतर कपिल मिश्रा के ट्वीट को लेकर रिपोर्ट पेश किया जाए. चुनाव आयोग द्वारा इस मामले का संज्ञान लिए जाने के बाद रिटर्निंग अफसर ने बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
Source : News Nation Bureau