कर्नाटक चुनाव में महज़ एक सप्ताह का समय बच गया है। ऐसे में बीजेपी राज्य में ज़ोर-शोर से चुनावी कैंपेन चला रही है।
अपने तीसरे चरण की तौयारियों के मद्देनजर आज पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कई हिस्से में रैली और जनसभाएं करने वाले हैं।
पीएम मोदी ने शनिवार को कैंपेन की शुरुआत तुमकुरु रैली से की। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में गरीब, गरीब, गरीब करती है। कांग्रेस यही माला जपकर हमेशा चुनाव जीतने की कोशिश करती है। कांग्रेस के नेता जिन्हें हरा मिर्च-लाल मिर्च नहीं पता, आलू से सोने की बात करते हैं, वे भी आज किसान की बातें कर रहे हैं।
पीएम ने आगे कहा कि अब उन्होंने (कांग्रेस) 'गरीब' कहना छोड़ दिया है क्योंकि जनता एक गरीब परिवार से आये शख्स को प्रधानमंत्री बना दिया है। पीएम ने कहा कि तुमकुरु महान लोगों की भूमि है।
उन्होंने कहा, 'जब मैं पीएम बना था तो सिदागंगा मठ में शिवकुमार स्वामी जी का आशीर्वाद लिया था।'
वहीं कांग्रेस और जेडीएस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि दोनों एक-दूसरे से लड़ने का बहाना कर रहे हैं लेकिन बंगलोर में जीडीएस कांग्रेस के मेयर को समर्थन को समर्थन कर रही है।
मोदी ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस से मैं पूछना चाहता हूं कि हेमवती नदी का पानी हमारे तुमकुरु के किसानों को क्यों नहीं मिला। हम हेमवती और नेत्रावती नदी को जोड़कर तुमकुरु और आसपास के 8 जिलों के किसानों तक पानी पहुंचाएंगे।
एक तरफ पीएम मोदी तुमाकुरु, गडग, शिवमोग्गा और मंगलुरू में रैली को संबोधित करेंगे। वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रियापट्टाना, वरुणा, चामराज, कृष्णाराज और एनआर (नेशनल रीजन) विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे।
PM Modi Live अपडेटस:
# भारत सरकार ने 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि टैक्सटाइल इंडस्ट्री को बल देने की लिए लगाई है ताकि कपास उत्पादक जो किसान हैं, उन्हें एक नई ताकत प्राप्त हो : पीएम
# बीजेपी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने में कर्नाटक के लोगो का महत्वपूर्ण योगदान हैं क्योंकि जब कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनी थी तब देश को मानना पड़ा की दक्षिण में भी भारतीय जनता पार्टी है: पीएम
# कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के लिए तो केवल एक ही मंत्र हैं ' बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपया' और मुख्यमंत्री जी ने तो कहावत ही बदल दी उनका मंत्र है ' बाप भी बड़ा, भैया भी बड़ा मगर उससे भी बड़ा रुपया सिद्धा रुपैय्या' - पीएम
# अभी तक कर्नाटक की जनता को ये पता नहीं चला की क्या कारण था कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने कप्पट्गुडा जंगल को रिज़र्व घोषित कर दिया लेकिन जब जन आक्रोश फुट पड़ा और बीजेपी मैदान में आ गई तो एक साल बाद इन्हें अपना यह निर्णय वापस लेना पड़ा : पीएम
# कांग्रेस को जब तक यहां के प्राकृतिक स्रोतों का रस मिलता रहेगा उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। जब तक उनके नेताओं की जेब भरी है तब तक वो खुश हैं। भ्रष्टाचार कांग्रेस की जड़ है।
Congress isn't bothered about depletion of natural resources here. Till the time pockets of their leaders are full, they're happy. They see corruption opportunities in forests of #Karnataka. Corruption is key to Cong's existence: PM Narendra Modi in Gadag #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/Sa8YU7N70w
— ANI (@ANI) May 5, 2018
# पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर तुमकुरु के लोगों के पास हेमावती नदी का पानी क्यों नहीं पहुंचा। कांग्रेस काले धन से अपनी तिजोरी भरना जानती है।
Why've people of Tumakuru not got water from Hemavati river as yet? Our Govt has worked on irrigation projects on which no work was done for 30 years. Cong is only interested in filling their safes with black money: PM Narendra Modi in Tumakuru #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/RnLn6V36ct
— ANI (@ANI) May 5, 2018
# लोगों को कांग्रेस और जेडीएस के बीच के गुप्त गठबंधन का पता चलना चाहिए। यहां साथ न होने की बात कह रहे हैं और बेंगलुरू में कांग्रेस के मेयर को समर्थन दे रहे हैं
People of Karnataka need to know the tacit alliance between Congress & JD(S). They pretend to fight but in Bengaluru, the JD(S) supported a Congress mayor: PM Narendra Modi in Tumakuru #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/cKOFNNtGax
— ANI (@ANI) May 5, 2018
# पीएम का राहुल पर तंज, कहा- आलू से सोना निकालने वाले भी आजकल किसानों के हक की बात करते हैं
#WATCH: While addressing a public rally in Tumkur, PM Modi says, 'Those who think of taking out gold from potatoes are nowadays talking about farmers day in & day out.' #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/fu0CJWvpyA
— ANI (@ANI) May 5, 2018
# इंदिरा गांधी के समय से कांग्रेस गरीबों को बना रही बेवकूफ: पीएम मोदी
From Indira Gandhi's time, Congress has only fooled poor people of society to win elections. They're a party of lies, they lie time & again for votes. They do not care about farmers nor are they concerned about poor. People are now tired of Cong: PM Modi #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/Ld543DQlIg
— ANI (@ANI) May 5, 2018