कर्नाटक चुनाव में महज़ एक सप्ताह का समय बच गया है। ऐसे में बीजेपी राज्य में ज़ोर-शोर से चुनावी कैंपेन चला रही है।
अपने तीसरे चरण की तौयारियों के मद्देनजर रविवार को भी पीएम मोदी कई रैली करने वाले हैं। आज पीएम मोदी कर्नाटक के चित्रदुर्ग, रायचूर, जमखंडी और हुबली में पीएम मोदी हुंकार भरेंगे।
इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने तुमाकुरु, गडग, शिवमोग्गा और मंगलुरू में रैली को संबोधित किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और जेडी (एस) के बीच 'गुप्त' समझौता हुआ है और एच डी देवगौड़ा की पार्टी कांग्रेस का 'बचाव' कर रही है।
PM Modi Live अपडेटस:
# प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस सरकार और मौजूदा मुख्यमंत्री कर्नाटक में गन्ना किसानों की दुर्दशा के प्रति काफी असंवेदनशील है, उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया।
# पीएम मोदी ने कहा, अटल जी के नेतृत्व में ही भगवान बसवेश्वर की मूर्ति संसद के अंदर रखी गई थी।
# कर्नाटक के लोगों को भगवान बसवेश्वर के प्रति कांग्रेस की सोच को लेकर सावधान रहना चाहिए। चुनाव नजदीक आने पर वे उनके नाम को याद कर रहे हैं: पीएम मोदी
# पीएम मोदी ने कहा, 'मैं कर्नाटक के लोगों से आग्रह करता हूं कि कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति से सावधान रहें। हम कर्नाटक को जाति के आधार पर किसी भी बंटवारे को स्वीकार नहीं करेंगे।'
# प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने बेशर्मी से हमारे सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठाया था जब वे सर्जिकल स्ट्राइक किए थे।
# कर्नाटक के जामाखांडी में पीएम मोदी कर रहे हैं चुनावी जनसभा को संबोधित।
# राक्षसी प्रवृत्ति वालों को नहीं बख्शेगी सरकार, हमने कानून बनाया है, अब बेटियों के साथ जुल्म करने वालों को फांसी पर लटका दिया जाएगा: पीएम
# हमारे देश में मुझे आए दिन, हमारी बेटियों के साथ वारदात के समाचार मिलते रहते हैं। वारदात कितनी हुई कितनी नहीं, मुद्दा यह है कि यह सभ्य समाज को शोभा नहीं देता: पीएम
# खनन माफियाओं ने आज पूरे कर्नाटक को नोंच लिया है: पीएम
# ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आपने (केंद्र में) पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी है। कर्नाटक को भी पूर्ण बहुमत वाली सरकार चाहिए: पीएम
# मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा, आज दुनिया में जो भारत की जय जयकार हो रही है वो देश की जनता के कारण हो रही है : पीएम
# सोनिया बहन की सरकार ने स्वामीनाथन कमिशन की रिपोर्ट को अलमारी में डाल दिया था: पीएम
# जब सोनिया जी की सरकार थी तो लोगों को 350 रु में एलईडी बल्ब मिलता था, हमारी सरकार में सिर्फ 50 का। आखिर वो 300 रु कहां गए: पीएम
# यहां मेरा किसान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसता है, लेकिन यह कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पानी में से भी मलाई निकालना जानती है: पीएम
# जब कांग्रेस को कुछ खाने को नहीं मिलेगा तो वाजिब है मुझे कोसेंगे और गालियां देंगे: पीएम
# कांग्रेस में लूटने का माहौल है, राशन गरीब को मिलता नहीं था और ठेकेदार गरीब के नाम पर लूट कर ले जाते थे ये कांग्रेस का इको सिस्टम था। हमने DBT के जरिये 80 हजार करोड़ रुपये की चोरी को रोक दिया: पीएम
# हमने OBC कमीशन को संवैधानिक अधिकार देने के लिए कदम उठाए, लेकिन दलित और OBC विरोधी कांग्रेस ने राज्य सभा में वो विधेयक पास नहीं होने दिया। इनको कर्नाटक में सजा मिलनी चाहिए: पीएम
# ओबीसी कमिशन को संवैधानिक अधिकार देने के लिए कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया: पीएम
# आजादी के 70 साल तक कांग्रेस पार्टी ने इस देश की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है : पीएम
# ऐसी कांग्रेस को विदाई देने का समय आ गया है, अब कांग्रेस पार्टी को कोई बचा नहीं सकता: पीएम
# इतने दिनों में क्या कांग्रेस के किसी नेता ने अपने पांच साल का हिसाब दिया? मोदी को गाली देने के अलावा कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं: पीएम
# तमिलनाडू सरकार को मोदी-मोदी करने के बजाय सरकार के कामों का हिसाब देना चाहिए: पीएम
# कर्नाटक का भविष्य, यहां के नौजवानों, किसानों और माताओं-बहनों का भाग्य कौन बदलेगा इसका निर्णय करने के लिए ये चुनाव है: पीएम
# इस चुनाव में एक तरफ भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली बीजेपी है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों की रक्षा करने वाली कांग्रेस पार्टी: पीएम
# इतनी गर्मी में रायचूर की ये उमंग, ये उत्साह, AC कमरों में बैठ कर त्रिशंकु विधानसभा की बात करने वालों को करारा जवाब है: पीएम
# लोकतंत्र में जनता जनार्दन ही सर्वोपरि है, आपने हुकुम किया, मैने मान लिया: पीएम
# जब यहां की जनता अलग कर्नाटक के लिए संघर्ष कर रही थी, तब जनसंघ पार्टी आपके साथ खड़ी थी: पीएम
# जिस सरकार ने आपका वेलफेयर नहीं किया आप उसका फेयरवेल कर दें: पीएम
# मैं दलितों को विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार उनके हितों के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है, क्योंकि मैं खुद एक दलित हूं: पीएम
# बीजेपी जनजातीय समुदायों के आवास पर ध्यान केंद्रित करेगी: पीएम
# कांग्रेस को न दिल (लोगों की भावनाओं) की फिक्र है और न ही दलितों की फिक्र है, उन्हें सिर्फ डील की फिक्र है : पीएम
# 1992 से लेकर 2014 तक दिव्यांग भाई-बहनों के लिए सिर्फ 57 कैंप लगाग गए लेकिन उसके बाद से यह संख्या पांच हजार हो गई है।
# निजलिंगप्पा को नेहरू के समय की कुछ नीतियों पर सवाल पूछने का अपराध किया था जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें हाशिए पर ढकेल दिया।
# कांग्रेस दलितों के नाम पर अपनी जेब भर रही है, गरीबों की जमीन हड़प रही है।
# चित्रदुर्ग जल्द ही विज्ञान और तकनीक का हब बनने जा रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि चंद्रयान मिशन-2 का आगाज चित्रदुर्ग की धरती से आगाज होगा।
# कांग्रेस ने एक परिवार की खातिर कई नेताओं को किया नजरअंदाज: पीएम
# भारत के आधुनिक विज्ञान का केंद्र बनने जा रहा है चित्रदुर्ग, यहां की धरती 'जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान' के मंत्र की पर्याय है: पीएम
# जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान की धरती है चित्रदुर्ग: पीएम
Ye Chitradurga ki woh dharti hai jahan 'Jai Jawan, Jai Kisaan, Jai Vigyaan' ka yeh mantra iss dharti mein jeeta-jata anubhav hota hai: PM Modi in Karnataka's Chitradurga pic.twitter.com/G1aBntxslg
— ANI (@ANI) May 6, 2018
मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्षों से सिर्फ वोट बटोरने के लिये गरीबी हटाने की बात करती रही है जबकि असल में उसने किसानों और गरीबों की अनदेखी की ।
उन्होंने कहा , 'चुनावी सर्वेक्षण , राजनीतिक पंडित ... हर किसी का यही कहना है कि जेडी (एस) कांग्रेस को नहीं हरा सकती। वे सरकार नहीं बना सकते। अब कर्नाटक में कोई सरकार बदल सकता है तो वह बीजेपी है।'
उन्होंने कहा , 'अगर कोई कांग्रेस का बचाव कर रही है तो वह जेडी (एस) है... कांग्रेस और जेडी (एस ) के बीच गोपनीय समझौता हुआ है ... पर्दे के पीछे से साझेदारी चल रही है ... ।'
मोदी ने कुछ ही दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री एवं जेडी (एस) के वरिष्ठ नेता एच डी देवगौड़ा की प्रशंसा की थी लेकिन शनिवार को उन पर निशाना साधा।