कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है।
कर्नाटक के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने लिंगायत दार्शनिक बसवेश्वर का सम्मान नहीं करने देने पर बीजेपी की सांसद शोभा करंदलाजे पर निशाना साधा है।
राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि करंदलाजे को इस तरह की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है और बसवेश्वर (12वीं सदी के लिंगायत दार्शनिक) उनकी प्रॉपर्टी नहीं है।
रेड्डी ने कहा, 'वह कौन है? वह हमें कहने वाली कौन होती हैं? बसवेश्वर शोभा करंदलाजे की प्रॉपर्टी नहीं हैं।'
रिपोर्ट के अनुसार, करंदलाजे ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को 18 अप्रैल को बसवेश्वर की वार्षिक जयंती पर उनकी मूर्ति पर माला नहीं पहनाने दिया जाना चाहिए।
करंदलाजे ने कहा कि सिद्धारमैया को बसवेश्वर की जयंती मनाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
वहीं बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बसवेश्वर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी।
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े की मंगलवार रात को ट्रक के साथ टक्कर में हुई दुर्घटना पर गृह मंत्री ने कहा कि वह पुलिस को घटना की जांच करने का आदेश देंगे।
और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: ब्रिटेन से लिंगायतों समुदाय को साधेंगे पीएम मोदी
Source : News Nation Bureau