Advertisment

Karnataka: बीजेपी की योजनाओं पर भारी पड़ी कांग्रेंस की 5 गारंटी स्कीम, कैसे पलटा पूरा खेल

Karnataka Election Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम से जहां कांग्रेस का मनोबल बढ़ा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है. 224 सदस्यी विधासभा में से कांग्रेस ने 135 सीटें झटक ली हैं

author-image
Mohit Sharma
New Update
Karnataka Congress 5 guarantee scheme

Karnataka Congress 5 guarantee scheme( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Karnataka Election Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम से जहां कांग्रेस का मनोबल बढ़ा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है. 224 सदस्यी विधासभा में से कांग्रेस ने 135 सीटें झटक ली हैं. जबकि बीजेपी के हाथ केवल 66 सीटें ही लग पाई हैं. हालांकि चुनाव में बीजेपी की ओर से भी कई लोकलुभावनी घोषणाएं की गई थी, लेकिन कांग्रेस की पांच गारंटी स्कीम के आगे उनका आकर्षण धुंधला ही रहा.  कर्नाटक में कांग्रेस की पांच गारंटी स्कीम ने पूरा चुनाव पलट कर रख दिया. कांग्रेस की घोषणाओं और वादों को मतदाताओं ने हाथोंहाथ लिया और चुनाव में बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाते हुए कांग्रेस की सरकार बनाना तय किया. 

यह खबर भी पढ़ें- Karnataka Election Results: मोदी फेस के बावजूद कर्नाटक में क्यों हारी बीजेपी? ये हैं बड़े 4 कारण

1- गृह ज्योति योजना के तहत हर परिवार को 200 यूनिट तक बिजली फ्री.
2- गृह लक्ष्मी योजना के तहत परिवार चलाने वाली महिला को 2000 रुपए प्रति माह
3- सरकार आने पर सभी महिलाओं के लिए मुफ्त बस सर्विस
4-बेरोजगारों को 3000 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता व डिप्लोमा होल्डर्स को 1500 रुपए प्रति माह
5- अन्न भाग्य योजना के तहत बीपीएल परिवारों को हर माल 10 किलो प्रति व्यक्ति चावल

यह खबर भी पढ़ें- Karnataka New CM: कर्नाटक के अगले CM हो सकते हैं DK शिवकुमार, जानें पूरा परिचय

-इसके अलावा 2.5 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां कराई जाएंगी.
-एससी आरक्षण को 15 से बढ़ाकर 17 प्रतिशत किया जाएगा.
-एसटी आरक्षण को 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत किया जाएगा.

इसके अलावा कर्नाटक में बीजेपी जहां कई धड़ों में बंटी हुई नजर आई, वहीं कांग्रेस आलाकमान कर्नाटक में पार्टी के दो ध्रुव सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को साधने में पूरी तरह कामयाब रही. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दोनों नेताओं को साथ रखा. इसके साथ ही दोनों नेता अंत तक सकारात्मक बयान देते रहे. जिससे मतदाताओं में कांग्रेस की एकजुटता का संदेश गया. 

Source : News Nation Bureau

रोहित शर्मा के 5 महारिकॉर्ड karnataka new cm karnataka election results karnataka election results 2023 karnataka election results live Karnataka Election Results 2023 Live Karnataka Congress 5 guarantee scheme Congress 5 guarantee scheme
Advertisment
Advertisment