बिहार विधान सभा चुनाव का विगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सियासी पार्टियों ने अपने-अपने समीकरण सेट करने में चुनावी रणनीति बनाना शुरु कर दिया हैं. इस बार बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और सात नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. इस बार 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार चुनाव से पहले हम आपको खजौली विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं.
और पढ़ें: Bihar Election 2020: क्या इसबार भी JDU का दबदबा रहेगा कायम, जानें त्रिवेणीगंज सीट के बारे में
खजौली विधानसभा सीट के बारे में
खजौली विधानसभा सीट से वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल के सीताराम यादव विधायक हैं. बता दें कि इस सीट पर पहली बार साल 1951 में वोटिंग हुई थी. उस समय कांग्रेस पार्टी के अहमद सकूर ने निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन सिंह को हराया था. साल 1951, 1957 और 1962, 15 साल लगातार यहां कांग्रेस पार्टी से विधायक चुने गए. अहमद सकूर, लगातार 15 साल विधायक रहे. बीजेपी भी 2005 और 2010 के चुनाव में लागतार 2 बार चुनी गई. इस सीट से पार्टी कम, प्रत्याशियों के चुनाव की परंपरा रही है. इस सीट पर अब कुल 16 बार वोटिंग हुई है.
साल 2015 के चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी सीताराम यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद को मात दी थी. आरजेडी को कुल 71,534 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी को 60,831 वोट प्राप्त हुए थे. अरुण शंकर प्रसाद बीजेपी के बड़े नेताओं में शामिल हैं. 2010 के चुनाव में वो इसी विधानसभा सीट से विधायक थे. उन्होंने सीताराम यादव को मात दी थी.
बिहार की 243 विधानसभा सीटों में खजौली विधानसभा का सीट क्रमांक 33 है. यह विधानसभा मधुबनी जिला, और झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट पर कुल वोटरों की संख्या लगभग 2,79,501 है.
Source : News Nation Bureau