खानाकुल विधानसभा सीट (Khanakul Assembly Seat) आरामबाग लोकसभा सीट के तहत आता है. इस सीट की कमान वर्तमान में टीएमसी (TMC) के पास है. इकबाल अहमद इस सीट के वर्तमान विधायक है. साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में इकबाल ने सीपीएम के इस्लाम अली खान को मात दी थी.
इकबाल अहमद को 106,878 (54.04%) वोट मिले थे. वहीं इस्लाम अली खान को 63,391 लोगों ने वोट दिए थे. बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बनी थी. बीजे पी के अरबिंदो को 7, 360 वोट मिले थे. जो कि बेहद ही कम था.
इस सीट पर मतदाता की संख्या
खानाकुल विधानसभा सीट पर कुल मतदाता की संख्या 250715 है. जिसमें पुरूष मतदाता 52.49 प्रतिशत है. वहीं महिला मतदाता 47.51 प्रतिशत है. सेक्स रेसीयो 905 है. साल 2016 में हुए चुनाव में 197817 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 78 प्रतिशत वोट कास्ट हुए थे. जबकि 304 पोलिंग बूथ बनाए गए थे.
कब कौन इस सीट पर रहा विराजमान
1971- मदन साह- सीपीएम
1972- बासुदेव हजारे- कांग्रेस
1977- पंचानन दिगपति- जनता पार्टी
1982-1991 - सचिंद्र नाथ हजारे- सीपीएम
1996- 2006 - बंशी बदन मैत्र- सीपीएम
2011-16 - इकबाल अहमद- टीएमसी
Source : News Nation Bureau