Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बारे में यहां जानें सबकुछ

चुनाव आयोग ने आज यानि सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) की तारिखों का ऐलान कर दिया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बारे में यहां जानें सबकुछ

Delhi Assembly Election 2020( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

चुनाव आयोग ने आज यानि सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) की तारिखों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव की घोषणा करते हुए बताया कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. वहीं 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा, जबकि नामांकन वापसी की तारीख 24 जनवरी होगी. सुनील अरोड़ा ने बताया कि 2689 जगहों पर वोट डाले जाएंगे. 

और पढ़ें: Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली में आचार संहिता लागू, 8 फरवरी को होगा मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव से जुड़ी जानकारी दी- 

1. (Qus- Delhi election date)

प्र- दिल्ली चुनाव की तारीख

Ans (उ.)- 8 फरवरी (8th Feb)

2. (Qus- Election result date)

प्र- चुनाव परिणाम की तारीख

Ans (उ.)- 11 फरवरी (11th Feb)

3. (Qus- Notification Issue Date)

प्र- नोटिफिकेशन जारी की तिथि

Ans (उ.)- 14 जनवरी (14th January)

4. (Qus- Nomination Last date)

प्र. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख

Ans (उ.)- 21 जनवरी (21st january)

5. (Last date for withdrawal of nomination)

प्र. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख

Ans (उ.)- 24 जनवरी रखी गई है.

6. (Qus- Voting Counting Date?)

प्र. वोटों की गिनती की तारीख

Ans (उ.)- 11 फरवरी

7. (Que- Total Assembly Seats in Delhi?)

प्र. दिल्ली की कुल विधानसभा सीटें?

Ans (उ.)-  70

8. (Qus- Time to end the tenure of the Legislative Assembly?)

प्र. विधानसभा कार्यकाल खत्म होने का समय?

Ans (उ.)- 22 फरवरी 2020

9.  (Que- Total Polling Booth)

प्र. कुल पोलिंग बूथ?

Ans (उ.)- 13750

10. (Que- Number of voters in Delhi?)

प्र. दिल्ली में मतदाताओं की संख्या?

Ans (उ.)- 1.46 करोड़

11. (Caste bases Delhi Assembly Seats)

प्र. जाति के आधार पर सीटें?

Ans (उ.)- 58 सामान्य, 12 एससी ( General- 58, SC- 12)

12. (Que- Vote share in 2015 assembly election)

प्र. 2015 के विधानसभा चुनाव में वोट शेयर

Ans (उ.)- 

आम आदमी पार्टी (AAM Admi PArty) : 54%

बीजेपी (BJP) : 32%

कांग्रेस (Congress) : 10%

अन्‍य (Others) : 04%

13. (Qus- Ratio of voters)

प्र. वोटरों का अनुपात

Ans (उ.)- 

पूर्वांचली (Purvanchali): 35%

मुस्‍लिम (Muslim): 17%

अनुसूचित जाति (scheduled caste): 17%

पंजाबी (Punjabi) : 10%

जाट (Jaat): 10%

वैश्‍य (Vishya) : 8%

गुर्जर(Gurjar): 7%

उत्‍तराखंडी (Uttarakhandi): 6%

अन्‍य (Others): 37%

14. (Que- Where how many seats)

प्र. कहां कितनी सीटें?

Ans (उ.)- 

पूर्वी दिल्‍ली (East Delhi)- 16

पश्‍चिमी दिल्‍ली (West Delhi)- 11

उत्‍तरी दिल्‍ली (North Delhi)- 12

दक्षिणी दिल्‍ली South Delhi)- 12

बाहरी दिल्‍ली (Outer Delhi)- 19

ये भी पढ़ें: दिल्‍ली में 1,46,00,000 मतदाता चुनेंगे अपने 70 विधायक, 90 हजार कर्मचारी कराएंगे चुनाव

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव (Assembly elections 215) में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 सीट में से 67 सीटों पर कब्जा किया था. इस चुनाव में बीजेपी को केवल 3 सीटों पर जीत मिली थी वहीं कांग्रेस शून्य पर सिमट गई थी.

2015 के विधानसभा चुनाव में AAP को मिली थी बंपर जीत

गौरतलब हैं कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'आप' ने सबको चौंकाते हुए 54.3 फीसदी वोट शेयर हासिल किए थे. मत प्रतिशत के मामले में बीजेपी 32.3 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही तो कांग्रेस का वोट शेयर 9.7 फीसदी पर आ गया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी केवल 18.1 फीसदी वोट पा सकी तो बीजेपी 56.5 फीसदी मत पाने में कामयाब रही. कांग्रेस के वोट शेयर में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और उसे 22.5 फीसदी वोट मिले.

जब 5 साल में दिल्ली को मिले 3 मुख्यमंत्री

 दिल्ली में पहली बार 1993 में विधानसभा चुनाव हुए थे और उस समय बीजेपी ने जीत हासिल की थी. लेकिन 5 साल के कार्यकाल में बीजेपी को अपने 3 मुख्यमंत्री बदलने पड़े थे. साहेब सिंह वर्मा, सुषमा स्वराज और मदनलाल खुराना दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे थे.

दिल्ली की सल्तनत पर बैठने के लिए हर पार्टी कमर कस कर चुनावी मैदान में उतर गई है और जनता को तमाम लुभावने वादें कर रही है. हालांकि अब ये चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा की देश की राजधानी की सत्ता पर दोबारा आम आदमी पार्टी (AAP) की वापसी होगी या फिर बीजेपी और कांग्रेस बैठेगी.

Source : News Nation Bureau

election commission delhi Delhi election Delhi Assembly Elections 2020 Delhi Vidhan Sabha Chunav
Advertisment
Advertisment
Advertisment